नई दिल्ली: अमेरिका दौरे से पहले कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों के बीच फोन पर बात हुई है. पीएम मोदी से बात करने के बाद इमैन्युअल मैक्रों ने हिंदी में ट्वीट करके पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया. मैक्रों ने कहा कि हमारी साझेदारी की अहमियत को पुख्ता करने के लिए आपका शुक्रिया. जानिए ट्वीट में उन्होंने और क्या क्या लिखा है.
मैक्रों ने क्या ट्वीट किया है?
मैक्रों ने ट्वीट किया, ‘’नमस्ते, प्रिय साथी, प्रिय मित्र. हमारी साझेदारी की अहमियत को पुख्ता करने के लिए आपका शुक्रिया. भारत और फ्रांस इंडो पैसिफिक को सहयोग और साझा मूल्यों का क्षेत्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम इस साझेदारी को आगे भी जारी रखेंगे.’’
दरअसल इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘’मैंने अफगानिस्तान की स्थिति पर मेरे दोस्त राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात की. हमने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत और फ्रांस के बीच घनिष्ठ सहयोग पर भी चर्चा की. हम यूएनएससी सहित फ्रांस के साथ अपनी सामरिक साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं.’’
भारत से नजदीकी बढ़ाने में जुटा फ्रांस
इस ट्वीट के शुरुआती शब्द नमस्ते, प्रिय साथी औऱ प्रिय मित्र हिंदी में लिखे हैं. बाकी ट्वीट अंग्रेजी में किया गया. इसमें ये बात समझनी जरूरी है कि अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंडो पैसिफिक डील को लेकर फ्रांस नाराज है. फ्रांस इस बात से नाराज है कि अमेरिका ने ऑस्ट्रेलिया को परमाणु पनडुब्बी देने का करार किया है, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस के साथ सौदा रद्द कर दिया है. इसलिए अब फ्रांस भारत से नजदीकी बढ़ाने में जुटा है.