PM Modi Ganga Snan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर और गंगा में डुबकी लगाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में डुबकी लगाते समय “लीरम फी” का इस्तेमाल किया. यह एक गमछा है, जो मणिपुर के लोग पहनते हैं. इसके साथ ही इसे वो सम्मान के तौर पर भेंट करते हैं. चुनाव से पहले वाराणसी में पीएम मोदी के मणिपुर के अंगोछे के इस्तेमाल के बीच सियासी चर्चाएं गर्म हो गई हैं. कहा जा रहा है इस अंगोछे को पहनने के पीछे राज्य के चुनावों की नजदीक आती तारीख है. पीएम मोदी के इस कदम पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है.
काशी जैसे स्थल में इतने बड़े कार्यक्रम के बीच आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ये गमछा पहना है. यह हम अपने बड़े लोगों को सम्मान के तौर पर देते हैं. इसको गंगा स्नान करते हुए प्रधानमंत्री ने इस्तेमाल किया, यह देख कर मेरा दिल धन्य हो गया. प्रधानमंत्री का लीरम फी के साथ गंगा स्नान करना दिल को सुकून देने वाला था.
क्या ये चुनाव को लेकर किया गया?
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री बने हैं, तब से देखिए कि उत्तर पूर्व में कितना कुछ बदला है. खासतौर पर मणिपुर में कितना बदलाव आया है. यह प्रधानमंत्री के मन में मणिपुर के प्रति एक अलग प्यार है. हर चीज को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Kashi Vishwanath Temple Corridor: 'औरंगजेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं', जानें PM Modi के भाषण की बड़ी बातें
बीरेन सिंह ने कहा कि बीजेपी का मकसद देश को शक्तिशाली बनाना है. हम सब इसके लिए मिलकर काम करेंगे. मणिपुर चुनाव से पहले क्या ये कदम वोटर्स को रिझाने की कोशिश है? इस सवाल के जवाब में बीरेन सिंह ने कहा कि यह धर्म की बात नहीं है. हर एक जाति के सम्मान की बात है. हर एक राज्य के सम्मान की बात है. हमें इस कार्यक्रम में बुलाना और शामिल करना हमारे लिए गर्व की बात है.
ये भी पढ़ें- ओमिक्रोन की दहशत के बीच दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर ये बोले CM केजरीवाल, स्कूल खोलने पर भी दिया जवाब