दिल्ली में अंबेडकर भवन में आज बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हो रही है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए हैं. वहीं, इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में शामिल रहे. आइये जानते हैं अब तक इस बैठक में क्या-क्या हुआ और किन मुद्दों पर बात हुई.
1- बीजेपी संसदीय दल की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में पार्टी के सभी सांसदों ने विधानसभा चुनावों में मिली जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया.
2- संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचते ही चार राज्यों में मिली जीत को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में सांसदों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया
3- चुनावों में मिली प्रचंड जीत के लिए बीजेपी के सभी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा को माला पहना कर स्वागत किया और जीत के लिए बधाई दी
4- संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने प्रधानमंत्री के स्वागत में मंच से स्वागत भाषण दिया.
5- संसदीय दल की बैठक में लता मंगेशकर, यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा और कर्नाटक के बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा ( हिजाब विवाद को लेकर जिनकी हत्या हो गई थी ) को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया
6- सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने इस बैठक के दौरान कहा, अगर सांसदों के बच्चों को टिकट ना देना पाप है तो मैंने यह पाप किया है. उन्होंने आगे कहा कि, पार्टी में परिवारवाद नहीं चलेगा. वंशवाद राजनीति के लिए दूसरी पार्टियां हैं.
7- प्रधानमंत्री ने कहा, परिवारवाद ही जातिवाद को बढ़ाता है इसलिए परिवारवादी पार्टियां ही इसके लिए ज़िम्मेदार हैं.
8- पीएम मोदी ने सभी सांसदों से यह भी कहा कि, 'वह इसका आकलन करें कि चुनावों में बीजेपी को कुछ सीटों हार का सामना क्यों करना पड़ा.'
9- पीएम मोदी ने सभी सांसदों से कहा, 'आप अपने अपने इलाके में हारे हुए 100-100 बूथों का आकलन करें और एक रिपोर्ट तैयार करिए कि हम क्यों हारे ताकि उन हार के कारणों का पता लगाया जा सके और आगे ठीक किया जा सके.'
10- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक में रिलीज हुई फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा कि, कश्मीर का सच दबाने की कोशिशें हुईं.
यह भी पढ़ें.
चुनाव में प्रचंड जीत के साथ वोट शेयर में भी बनाया नया रिकॉर्ड, अखिलेश को पछाड़ते हुए ऐसे आगे निकले 'योगी आदित्यनाथ'