टियर 2 और टियर 3 शहर आज आर्थिक गतिविधियों के बन रहे केन्द्र, मेयर्स से पीएम मोदी की नसीहत- इंडस्ट्री क्लस्टर्स पर करें फोकस
PM Modi Addressed BJP Mayors: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के मेयर्स और डिप्टी मेयर्स को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा काम करें कि आपको पीढ़ियां याद करें.
PM Modi Addressed BJP Mayors: गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर (Gandhinagar) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीजेपी के मेयर्स (Mayors) और डिप्टी मेयर्स (Deputy Mayors) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान मेयर्स को नसीहत देते हुए कहा कि, "आप अपने शहर में ऐसा काम करें कि आने वाली पीढ़ी आपको याद करें."
पीएम मोदी ने पार्टी के उद्देश्य को समझाते हुए मेयर्स से कहा, 'हमारा काम जनता की सेवा करना है और सत्ता इसका माध्यम है. हम राजनीति में सिर्फ गद्दी पर बैठने नहीं आए सत्ता में बैठने नहीं आए, सत्ता हमारे लिए माध्यम है कि हम जनता की सेना करें. उन्होंने आगे कहा, "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. ये जो वैचारिक परिपार्टी बीजेपी ने अपनायी है ये ही कारण है कि हमारा मॉडल दूसरों से अलग है."
जमीनी स्तर पर काम हो- पीएम मोदी की मेयर्स को सलाह
पीएम ने आगे कहा, "देश की जनता बीजेपी पर भरोसा करती है. जमीनी स्तर से काम करना सभी मेयरों की जिम्मेदारी है. बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं और विकास सुनियोजित हो." इस दौरान पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का भी जिक्र करते हुए कहा, सरदार पटेल ने मेयर के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी. हम एक बेहतर भारत के लिए उनके बताए रास्ते पर चलेंगे और इसके विकास के लिए काम करेंगे. उन्होंने सभी महापौरों से सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास का पालन करने को कहा.
Tier 2 and Tier 3 cities are now becoming the centre of economic activities, we should focus on developing industry clusters in those areas... Small vendors must get training to use digital payments system. Mayors must take initiative to ensure this: PM Narendra Modi pic.twitter.com/eQMvEVpbmb
— ANI (@ANI) September 20, 2022
छोटे विक्रेताओं को डिजिटल पेवमेंट के लिए करें प्रोत्साहित
पीएम आगे बोले कि, टियर 2 और टियर 3 शहर अब आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बन रहे हैं. हमें उन क्षेत्रों में उद्योग समूहों को विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए. छोटे विक्रेताओं को डिजिटल पेवमेंट का इस्तेमाल करने के लिए ट्रेनिंग दी जानी चाहिए. इसे सुनिश्चित करने के लिए महापौरों को पहल करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें.
Court News: 'मौत की सजा' पर सुप्रीम कोर्ट बनाएगी गाइडलाइंस, 5 जजों की बेंच को सौंपा गया मामला