नई दिल्ली: हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के मन से परीक्षा का डर निकालने के लिए कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा में छात्रों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब के साथ-साथ उन्हें हौंसला भी दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने स्टूडेंट्स को प्रेरित करने के लिए कई दिग्गज क्रिकेटर्स का उदाहरण दिया.


एक स्टूडेंट द्वारा एग्जाम से पहले आने वाले डर को लेकर सवाल किया गया. जिसके जवाब में उन्होंने पूर्व भारतीय स्पीनर अनिल कुंबले का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, "सन 2002 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी मैच में अनिल कुंबले के जबड़े पर गंभीर चोट लग गई. इसके बाद काफी खून बहा, कुंबले के मुंह पर काफी पट्टियां बांधी गईं. ऐसा लग रहा था कुंबले बॉलिंग करने मैदान पर नहीं आएंगे लेकिन वो अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मैदान पर आए और दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया."


अनिल कुंबले का उदाहरण देकर पीएम मोदी ने छात्रों से कहा, "कुंबले के इस संकल्प ने देश को एक प्रेरणा दी. उनका एक संकल्प काफी लोगों को मोटीवेट करता है. ऐसा संकल्प आप लोगों को अपनी जिंदगी में अपनाना चाहिए और एग्जाम के डर को मन से बाहर कर देना चाहिए."


वहीं पीएम मोदी ने सवाल जवाब के दौरान पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण का भी उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, "सन 2001 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता में मैच खेला जा रहा था. इस मैच में टीम इंडिया को फॉलोऑन खेलना पड़ा. ऐसा लग रहा था भारतीय टीम ये मुकाबला हार जाएगी लेकिन राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने पिच पर आकर कमाल कर दिया. उन्होंने 281 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. उनके इस संकल्प से आप सब को बहुत कुछ सीखना चाहिए."


ये भी पढ़ें


पीएम मोदी ने छात्रों को दिया चंद्रयान 2 मिशन का उदाहरण, कहा- अपेक्षा पूरी नहीं होने पर मूड ऑफ न करें


फिर बढ़ सकती हैं रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें, करीबी सी सी थंपी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार