बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने में बस कुछ दिन बचे हैं. ऐसे मे देशभर में छात्रों से लेकर उनके माता-पिता तक टेंशन में हैं. वहीं पिछले तीन सालों की तरह इस साल भी बोर्ड स्टूडेंट्स के परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए पीएम मोदी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे और बोर्ड के परीक्षार्थियों को एग्जाम के तनाव को दूर करने का मंत्र देंगे. इस वर्ष का कार्यक्रम भी जल्द ही आयोजित किया जाएगा जब छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री से सीधे सवाल कर सकेंगे.


अब तक 8.6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन


बता दें कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अब तक 8.6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन भी करा चुके हैं. वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 14 मार्च 2021 है. जानकारी के मुताबिक इस साल के कार्यक्रम में स्टूडेंट्स के साथ पैरेंट्स और शिक्षक भा शामिल हो सकेंगे. अभी तक 2.24 लाख से ज्यादा शिक्षक और 78,000 पैरेंट्स कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. बता दें कि परीक्षा पर चर्चा 2021 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इच्छुक छात्र 14 मार्च तक innovateindia.mygov.inपर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.


प्रतियोगिता के विजेता सीधे कार्यक्रम में होंगे शामिल


इसके साथ ही ये भी बता दें कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम 2021 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अवेलेबल किसी एक थीम पर अपना रिस्पांस दर्ज कराया जा सकता है. प्रतियोगिता के विजेताओं को सीधे परीक्षा पर चर्चा 2021 में भाग लेने का मौका मिलेगा. हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये कार्यक्रम भी वर्चुअल माध्यम से ही आयोजित किया जाएगा.





इस साल परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का होगा चौथा संस्करण


गौरतलब है कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का पहला संस्करण 16 फरवरी 2018 को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था. तब से हर साल पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं और छात्र-छात्राओं को परीक्षा का तनाव दूर करने का मंत्र देते हैं. इस बार इस आयोजन का चौथा संस्करण होगा.


ये भी पढ़ें


Mamata Health Update: ममता का हेल्थ बुलेटिन जारी, डॉक्टरों ने कहा- MRI किया गया, हालत स्थि


Lockdown in Nagpur: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, नागपुर में बढ़ते कोरोना के बाद लॉकडाउन का एलान