जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर थे. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा कई वजहों से सुर्खियों में रहा. इस दौरे में प्रधानमंत्री लेह, जम्मू और श्रीनगर गए. इन सभी जगहों पर प्रधानमंत्री ने स्थानीय लोगों से बात की और कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने डल झील की सैर भी की. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा रही.


दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब डल झील पर बोट की सवारी कर रहे थे. इस दौरान पीएम अभिवादन के लिए हाथ भी हिला रहे थे. इसी को लेकर जम्मू कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्री ने निशाना साधा. पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने दावा किया है कि जहां प्रधानमंत्री अभिवादन में हाथ हिला रहे वहां कोई मौजूद ही नहीं था. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीनगर दौरे के खिलाफ अलगाववादियों ने पूरी तरह से बंद का ऐलान किया था.


पीडीपी की प्रमुख और पूर्व सीएमम महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा, ''उनके लिए जो पूछ रहे थे, कश्मीर में काल्पनिक मित्रों' की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे हैं.''





वहीं पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ''कैमरामैन ने उन लोगों को न दिखाकर गलत किया है, जिन्हें देख मोदी हाथ हिला रहे हैं. क्योंकि पीएम जिन्हें देखकर हाथ हिला रहे हैं वहां कोई है ही नहीं.''





कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने पीएम मोदी के वीडियो को शेयर करते हुए तंज कसा है. अपने ट्वीट में सलमान निजामी ने लिखा, "पहाड़ों की ओर हाथ हिलाते हुए.''





कपड़ों को लेकर भी 'ट्रोल' हुए पीएम
डल झील के वीडियो के अलावा प्रधानमंत्री सोशल मीडिया में जम्मू कश्मीर दौरे पर अपने कपड़ों को लेकर भी ट्रोल हुए. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी का एक खास अंदाज है कि वो जहां भी जाते हैं वहां के स्थानीय रंगों में रंग जाते हैं. इसीलिए प्रधानमंत्री जब लेह पहुंचे तो वहां के स्थानीय परिधान में नजर आए, इसके बाद जम्मू गए तो अगल पकड़ों में नजर आए. आखिर में डल झील की सैर के दौरान भी पीएम अलग कपड़़ों में दिखे.



इसी को लेकर सोशल मीडिया में पीएम मोदी पर निशाना साधा गया. @geoajeet ट्विटर हैंडल ने पीएम मोदी की चार अलग अलग परिधानों में तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, ''एक दिन में इतने कॉस्ट्यूम बदलना भी बड़ी मेहनत का काम होता होगा.''





इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए योगेंद्र यादव ने लिखा, ''सच कोई फकीर ही कर सकता है.'' इसके बाद तो पीएम मोदी के कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई.