1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज स्वच्छता अभियान के लिए 'ग्लोबल गोलकीपर्स अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया. ये अवॉर्ड उन्हें 'बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन' के फाउंडर बिल गेट्स ने सौंपा. पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरा नहीं उन करोड़ों भारतीयों का सम्मान है जिन्होंने स्वच्छ भारत के संकल्प को न केवल सिद्ध किया बल्कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में भी ढाला. https://bit.ly/2lHxU1j
2. 25 हजार करोड़ के महाराष्ट्र कोआपरेटिव बैंक घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय शरद पवार से पूछताछ कर सकता है. जांच के तीसरे चरण तक पवार का नंबर आ सकता है. https://bit.ly/2l2uSEA वहीं दूसरी ओर पवार ने कहा कि वो खुद 27 सितंबर को मुंबई में ईडी दफ्तर जाकर अपना पक्ष रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि मैं दिल्ली की हुकूमत के आगे झुकूंगा नहीं. https://bit.ly/2n78FG1
3. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 'मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना' की शुरुआत की. इस योजना से किराएदारों को भी बिजली सब्सिडी का फायदा मिलेगा. किरायेदारों के यहां प्री-पेड मीटर लगाए जाएंगे. किराएदार को रसीद या रेंट एग्रीमेंट की कॉपी और उस पते का आईडी प्रूफ देना होगा. किराएदार पर बिजली की सामान्य दरें ही लागू होंगी. https://bit.ly/2ndG4iz
4. पीएमसी बैंक पर कार्रवाई के बाद आज आरबीआई ने उस अफवाह का खंडन किया जिसमें कहा जा रहा था कि कुछ और बैंक बंद होने वाले हैं. आरबीआई ने कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे ऐसे दावे पूरी तरह गलत हैं. वित्त सचिव राजीव कुमार ने कहा कि किसी भी सरकारी बैंक को बंद करने का सवाल ही नहीं उठता. https://bit.ly/2ncyGE4
5. अयोध्या मामले की सुनवाई के 31वें दिन आज मुस्लिम पक्ष ने पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट पर सवाल उठाए. मुस्लिम पक्ष की तरफ से कहा गया कि रिपोर्ट विश्वसनीय नहीं है. इस पर कोर्ट ने सवाल किया कि अगर उन्हें रिपोर्ट पर आपत्ति थी तो रिपोर्ट बनाने वालों से हाई कोर्ट में पूछताछ क्यों नहीं की? आज की सुनवाई के दौरान विवादित मस्जिद में 160 साल पहले सिखों की तरफ से ध्वज फहराए जाने की दिलचस्प घटना पर भी चर्चा हुई. https://bit.ly/2mHkNgI
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.