Anant Radhika Wedding Reception: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद शनिवार (13 जुलाई 2024) को आयोजित शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में दुनिया भर के दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा लगा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देर शाम इस सेरेमनी में शामिल हुए और अनंत राधिका को आशीर्वाद दिया. इस दौरान मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी वहीं खड़ी थीं.
मोदी ने छुए अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के पैर
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहीं पास में बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के पास पहुंचे और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पीएम को आशीर्वाद देने के साथ-साथ उन्हें अपने गले से रुद्राक्ष की माला निकालकर पहनाया. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में हुए रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि मंदिर अभी पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है और उससे पहले प्राण प्रतिष्ठा नहीं की जानी चाहिए.
जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पहुंचे देश-दुनिया के दिग्गज
अनंत-राधिका की शादी के बाद शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में बॉलीवुड, राजनीति, हॉलीवुड, व्यापार समेत देश-दुनिया के कई सितारे जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पहुंचे हैं. इस बात की पहले से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं थी कि पीएम मोदी जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर जाएंगे. पीएम मोदी आज मुंबई दौरे पर थे और यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम का अनंत-राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी जाने का अचानक प्लान बना था.
अनंत-राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी के बाद रविवार (14 जुलाई 2024) को ग्रैंड रिसेप्शन का कार्यक्रम है. अनंत-राधिका शुक्रवार (12 जुलाई) को शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी में शामिल होने के लिए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और बोरिस जॉनसन भी अपने परिवार के साथ मुंबई पहुंचे थे.
अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने वालों में बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और रणबीर कपूर, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव समेत कई दिग्गज शामिल थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के गोरेगांव उपनगर में सड़क, रेलवे और बंदरगाह क्षेत्रों में 29,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत और आधारशिला रखने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें : By-Election 2024: 'बीजेपी के भय-भ्रम का टूटा जाल, हर कोई चाह रहा तानाशाही का नाश', उपचुनाव के नतीजों पर बोले राहुल गांधी