नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक प्रशंसक को अपनी सोने के रंग से वाली माला उपहार में दी है. पीएम मोदी से राबेश कुमार सिंह नाम के एक शख्स ने ये माला उनसे मांगी थी. बता दें कि ये माला पीएम मोदी ने दिल्ली में पंचायती राज दिवस के दिन एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पहनी थी.
राबेश सिंह ने क्या ट्वीट किया था?
राबेश कुमार सिंह नाम के इस शख्स ने ट्वीट किया, ‘’प्रधानमंत्री मोदी जी नमस्ते. आप को पंचायती राज दिवस पर सुन रहा था, बहुत ही सुंदर उद्बोधन. आप के गले में सोने के रंग जैसी माला देखी बहुत ही अच्छी लगी, क्या ये माला मुझे मिल सकती है.’’ बता दें कि राबेश कुमार सिंह झारखंड के धनबाद में आईआईटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में काम करते हैं.
पीएम मोदी ने कहा- 'पत्र के साथ उपहार स्वरूप माला भेज रहा हूं'
इसके बाद पीएम मोदी ने राबेश कुमार सिंह को ये माला उपहार में दे दी. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने राबेश कुमार को एक संदेश भी भेजा. मोदी ने पत्र में लिखा, ‘’राबेश जी ट्विटर पर आपका संदेश पढ़ा. आपने लिखा है कि मंडला में पंचायती राज दिवस कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के दौरान जो माला मुझे पहनाई गई थी वह आपको पसंद आई. पत्र के साथ उपहार स्वरूप यह माला भेज रहा हूं.''
राबेश सिंह ने जाहिर की अपनी खुशी
पीएम मोदी से माला पाकर राबेश सिंह ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है, ‘’आप का उपहार और स्नेह भरा पत्र पाकर मन प्रफुल्लित हो गया. इस माला रूपी उपहार और शुभकामना संदेश के लिए, आप का कोटि कोटि धन्यवाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी. हम सब आम लोगों तक आप का ये स्नेह अएसे ही पहुंचता रहे. जय हिन्द, जय भारत. भारत माता की जय.’’
पीएम मोदी की तरफ से राबेश सिंह को लिखा गया पत्र-
यह भी पढ़ें-
राहुल ने फिल्म गब्बर को याद कर शाह पर बोला हमला, कहा- चुनाव में सांभा और कालिया भी है
दलितों के घर खाना खाने पर RSS ने जताई नाराजगी, कहा- इस तरह के दिखावे से बचना चाहिए
राष्ट्रपति के हाथों नेशनल अवॉर्ड नहीं मिलने से नाराज़ विनर्स ने कहा- समारोह में नहीं जाएंगे
AMU में जिन्ना की तस्वीर पर बवाल, CM योगी ने कहा- बंटवारा करने वालों का सम्मान नहीं