PM Modi Gift: पीएम नरेंद्र मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज को दिया स्पेशल गिफ्ट, मेघालय और नागालैंड से है ताल्लुक
PM Modi Gift To Olaf Scholz: भारत दौरे पर आए जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय और नागालैंड के प्रतीक दिए हैं. इनमें कुछ खास भी है.
Meghalaya Nagaland Culture Craft: भारत दौरे पर आए जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेशल गिफ्ट दिया है. पीएम मोदी ने उन्हें मेघालय और नागालैंड की संस्कृति और शिल्प कौशल के प्रतीक उपहार में दिए हैं. दरअसल, पीएम मोदी ने आलाफ शोल्ज को जो स्टोल गिफ्ट किया है उसमें इस्तेमाल किया गया डिजायन बेहद प्रतीकात्मक है और वहां की जनजाति की संस्कृति और परंपरा में इसका खास महत्व है.
इधर, हैदराबाद हाउस में हुई मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने मित्र ओलाफ स्कोल्ज और उनके प्रतिनिधियों का भारत में स्वागत करता हूं. चांसलर ओलाफ कई सालों के बाद भारत का दौरा कर रहे हैं. आज की बैठक में हमने सभी महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों और क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय विषय पर चर्चा की.
‘दोनों देशों का लंबा इतिहास’
इस दौरान पीएम मोदी ने ये भी कहा कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक आदान-प्रदान का लंबा इतिहास रहा है. विश्व की दो बड़ी लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ता सहयोग, दोनों देशों की जनता के लिए लाभकारी तो है ही, आज के तनावग्रस्त विश्व में इससे एक सकारात्मक संदेश भी जाता है. उन्होंने कहा कि जर्मनी यूरोप में हमारा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर होने के साथ भारत में निवेश का भी महत्वपूर्ण स्रोत है. आज 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' की वजह से भारत में सभी सेक्टर्स में नए अवसर खुल रहे हैं.
क्या बोले ओलाफ
वहीं, जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने कहा कि भारत ने काफी तरक्की की है और यह दोनों देशों के बीच संबंधों के लिए बहुत अच्छा है. रूस की आक्रामकता का खामियाजा दुनिया भुगत रही है. अभी भोजन और ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. पिछली बार जब मैंने भारत का दौरा किया था तब से बहुत कुछ बदल गया है. भारत वास्तव में विकास कर रहा है. मेरे और पीएम मोदी के विचार समान हैं. मुझे प्रसन्नता है कि इस साल भारत के पास G20 की अध्यक्षता है.
ये भी पढ़ें: 'चीन है दोनों मुल्कों की चुनौती', हिन्द प्रशांत क्षेत्र में भारत-जर्मनी की साझेदारी में बढ़ेगी प्रगाढ़ता