PM Modi: पीएम मोदी ने जापान के पीएम फुमियो किशिदा को गिफ्ट में दी बुद्ध की प्रतिमा, कर्नाटक के चंदन से बनी है मूर्ति
Sandalwood Buddha Statue: इस शिल्प में सुगंधित चंदन के टुकड़ों पर पेचीदा डिजाइनों को तराशकर मूर्तियां और अन्य सजावटी सामान बनाना शामिल है.

Kadamwood Jali Box: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को 'कदमवुड जाली बॉक्स' के अंदर कर्नाटक की चंदन की लकड़ी से बनी बुद्ध प्रतिमा उपहार में दी है. यह बुद्ध प्रतिमा काफी खास है क्योंकि चंदन की नक्काशी की कला एक उत्कृष्ट कला है और ये प्राचीन शिल्प है जो सदियों से कर्नाटक में प्रचलित है.
इस शिल्प में सुगंधित चंदन के टुकड़ों पर पेचीदा डिजाइनों को तराशकर मूर्तियां और अन्य सजावटी सामान बनाना शामिल है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ कोविड-19 महामारी के बाद शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध दुनिया के लिए भारत-जापान रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने के लिए व्यापक चर्चा की.
सुबह दिल्ली पहुंचे किशिदा
जापान के प्रधानमंत्री विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और विभिन्न वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए जी-20 की भारत की अध्यक्षता और जी-7 की जापान की अध्यक्षता के बीच तालमेल बिठाने के लिए करीब 27 घंटे की यात्रा पर सोमवार सुबह करीब आठ बजे दिल्ली पहुंचे. वार्ता से पहले अधिकारियों ने कहा कि द्विपक्षीय मोर्चे पर रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश और उच्च प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
Prime Minister Narendra Modi gifts a Sandalwood Buddha Statue from Karnataka in Kadamwood Jali Box to Japanese PM Fumio Kishida. pic.twitter.com/L70pjFYMow
— ANI (@ANI) March 20, 2023
भारत-जापान साझेदारी को विस्तारित करने का अवसर
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्विपक्षीय प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले जापान के प्रधानमंत्री किशिदा का स्वागत किया. दोनों नेताओं के लिए हमारे द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने और कोविड-19 के बाद शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध दुनिया के लिए भारत-जापान साझेदारी को और विस्तारित करने का अवसर है."
भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा
किशिदा ने रविवार को कहा था कि उनकी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच 'विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी' को और गहरा करना होगा. उन्होंने कहा, "इस साल जापान जी-7 की अध्यक्षता कर रहा है जबकि भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. मैं इस सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ विचारों का आदान-प्रदान करना चाहता हूं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में जापान और भारत की क्या भूमिका निभानी चाहिए."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

