जी-20 समिट का समापन, पीएम मोदी ने विश्व के नेताओं को दिए भारतीय तोहफे, जानिए किस नेता को क्या गिफ्ट दिया
PM Modi Gift To World Leaders: इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन का समापन हो गया है. वहां से रवाना होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व के नेताओं को भारतीय संस्कृति वाले उपहार भेंट किए हैं.
PM Modi Gift To World Leader: इंडोनेशिया के बाली में जी-20 समिट का समापन हो गया है. अगला जी-20 समिट भारत में होगा. इससे पहले पीएम मोदी ने विश्व के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की और द्विपक्षीय वार्ता भी की. साथ ही साथ उन्होंने विश्व के नेताओं को तोहफे भी दिए. पीएम मोदी ने भारतीय संस्कृति और कला को उजागर करने वाले तोहफे इन नेताओं को बांटे हैं. तो आइए जानते हैं पीएम मोदी ने किस नेता को क्या गिफ्ट दिया है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश की एक पेंटिंग दी है जो कांगड़ा की है. कांगड़ा पेंटिंग आमतौर पर 'श्रृंगार रस' या प्राकृतिक पृष्ठभूमि पर प्रेम का चित्रण होता है. ये उत्कृष्ट चित्र हिमाचल प्रदेश के चित्रकारों ने प्राकृतिक रंगों का उपयोग करके बनाया है.
Prime Minister Narendra Modi gifts US President Joe Biden Kangra miniature painting
— ANI (@ANI) November 16, 2022
Kangra miniature paintings generally portray ‘Shringar Rasa’ or depiction of love on a natural backdrop. These exquisite paintings are made by painters from Himanchal Pradesh using natural colors pic.twitter.com/3OzGG9EuzI
इसके अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को माता नी पछेड़ी का तोहफा दिया है. ये गुजरात का हस्तनिर्मित कपड़ा है, जिसमें देवी मां की आकृति बनी हुई है. ये नाम गुजराती शब्द माता से लिया गया है जिसका मतलब देवी मां होता है और नी का मतलब संबंधित होता है. पछेड़ी का मतलब पृष्ठभूमि से है.
PM Modi gifts UK PM Rishi Sunak Mata Ni Pachedi.
— ANI (@ANI) November 16, 2022
It is a handmade textile of Gujarat and an offering in temple shrines which house Mother Goddess. The name is derived from Gujarati words ‘Mata’ meaning ‘mother goddess’, ‘Ni’ meaning ‘belonging to’ & ‘Pachedi’ meaning ‘backdrop’ pic.twitter.com/ycf3sffy15
तो वहीं, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को पाटन पटोला डुपट्टा दिया है. उत्तरी गुजरात के पाटन इलाके में साल्वी परिवार ने इस स्कार्फ को बुना है. पाटन पटोला कपड़ा इतनी अच्छी तरह से तैयार किया गया है कि इसमें सभी रंग खूबसूरती से उबरकर सामने आ रहे हैं, जिसमें आगे और पीछे अलग-अलग दिखता है.
PM Narendra Modi gifts 'Patan Patola Dupatta' (scarf) to Italian PM Giorgia Meloni
— ANI (@ANI) November 16, 2022
The (Double Ikat) Patan Patola textile woven by Salvi family in Patan area of Northern Gujarat is so well crafted that it becomes a feast of colours, with front & reverse being indistinguishable. pic.twitter.com/fiaEOYJ6V1
पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज को 'पिथौरा' उपहार में दिया है. ये पिथौरा गुजरात में छोटा उदयपुर के राठवा के कारीगरों ने तैयार किया है. ये कर्मकांडीय आदिवासी लोक कला है. ये पेंटिंग ऑस्ट्रेलिया के स्वदेशी समुदायों की आदिवासी डॉट पेंटिंग से काफी मिलती-जुलती है.
PM Narendra Modi gifts 'Pithora' to Australian PM Anthony Albanese
— ANI (@ANI) November 16, 2022
A Phithora is a ritualistic tribal folk art by Rathwa artisans from Chhota Udaipur in Gujarat. These paintings bear a striking resemblance the Aboriginal dot painting from the indigenous communities of Australia. pic.twitter.com/QL6V0k8TWu
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज को मंडी और कुल्लू का 'कनाल ब्रास सेट' का एक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट उपहार में दिया है. ये एक पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र है जो अब सजावट की वस्तुओं के रूप में तेजी से उपयोग किया जा रहा है. इसको कुशल धातु शिल्पकारों ने हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू जिले में बनाया है.
PM Narendra Modi gifts 'Kanal Brass Set' from Mandi & Kullu to Spanish Prime Minister Pedro Sanchez
— ANI (@ANI) November 16, 2022
These traditional musical instruments are now increasingly used as décor objects and are manufactured in Mandi & Kullu district of Himachal Pradesh by skilled metal craftspersons pic.twitter.com/be2pgK11Gq
पीएम मोदी ने मेजबान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को गुजरात के सूरत का चांदी वाला वाउल और हिमाचल प्रदेश के किन्नौर वाली शॉल भेंट की है. तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ को गुजरात के कच्छ से 'एगेट बाउल' उपहार में दिया.
Prime Minister Narendra Modi gifts 'Agate Bowl' to French President Emmanuel Macron, Singapore Prime Minister Lee Hsien Loong and German Chancellor Olaf Scholz from Kutch, Gujarat. pic.twitter.com/YlWNQSKLRr
— ANI (@ANI) November 16, 2022
ये भी पढ़ें: G-20 Summit में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी को किया सलाम, एक दिन पहले गर्मजोशी से मिले थे दोनों नेता