नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस से जंग चल रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के PM-CARES फंड के जरिए लोग भारी संख्या में राशि का योगदान दे रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी इसके लिए 500 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के इस कदम के लिए मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का धन्यवाद किया है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'पूरी रिलायंस टीम कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में प्रभावशाली तरीके से अपना योगदान दे रही है. चाहे ये हेल्थकेयर हो या लोगों की मदद करने से हो, ये लोग पूरी तरह से सक्रिय हैं. मैं मुकेश और नीता अंबानी को PM-CARES फंड में सहयोग करने और उनके कोरोनो वायरस को हराने के लिए किए जा रहे अन्य कार्यों के लिए धन्यवाद देता हूं.'





इसके बाद रिलायंस फाउंडेशन ने भी पीएम मोदी के इस ट्वीट का उल्लेख करते हुए एक धन्यवाद के प्रतीक को ट्वीट किया है. इस ट्वीट में रिलायंस फाउंडेशन ने लिखा है कि परम आदरणीय प्रधानमंत्री जी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन के लोग आपके द्वारा हम पर जताए गए विश्वास के लिए कृतज्ञ और प्रेरित महसूस कर रहे हैं. इस संकट की घड़ी में हम आपके और पूरे राष्ट्र के साथ खड़े हैं और ज्यादा से ज्यादा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आपकी उच्च स्तर की राजनीतिज्ञता हम 130 करोड़ भारतीयों को कोविड-19 के खिलाफ जल्द विजय प्राप्त करने के लिए सामूहिक रूप से प्रेरित करती है और दुनिया के लिए एक उदाहरण पेश करती है. जय हिंद !





रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दी 500 करोड़ रुपये की सहायता राशि
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 30 मार्च को एलान किया था कि आरआईएल ने पीएम-केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है. कंपनी ने इसके अलावा 5-5 करोड़ रुपये महाराष्ट्र और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में भी देने का एलान किया था. इसके साथ ही 5 लाख लोगों को अगले 10 दिनों तक खाना भी मुहैया कराने की बात कही थी.

मुकेश अंबानी ने बढ़ाया मदद का हाथ
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने मदद का हाथ बढ़ाने के समय कहा कि हमें विश्वास है कि भारत कोरोना वायरस की आपदा पर जल्द से जल्द विजय प्राप्त कर लेगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूरी टीम संकट की इस घड़ी में देश के साथ है और कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतने के लिए सब कुछ करेगी.

नीता अंबानी ने भी दिया साथ
रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा था कि जैसे पूरा राष्ट्र कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए एकजुट है, वैसे ही रिलायंस फाउंडेशन अपने देशवासियों और महिलाओं के साथ मजबूती से खड़ा हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो पहली पंक्ति में इससे लड़ रहे हैं.