(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह पर चढ़ेगी पीएम मोदी की भेजी चादर
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की प्रसिद्ध दरगाह पर चादर चढ़ाई जाएगी. उन्होंने शुक्रवार को सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती को भारत की महान आध्यात्मिक परंपराओं का प्रतीक बताया.
पीएम मोदी ने मुख्तार अब्बास नकवी और जितेंद्र सिंह को सौंपी चादर
पीएम मोदी ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह को चादर सौंपी. इस चादर को अजमेर शरीफ में 30 मार्च को शुरू हो रहे उर्स के मौके पर चढ़ाया जाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने दुनियाभर में ख्वाजा चिश्ती को मानने वाले लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.
PM hands over the Chaadar to be offered at Dargah of Khwaja Moinuddin Chishti, Ajmer Sharif to Ministers @naqvimukhtar & @DrJitendraSingh. pic.twitter.com/pmw3qwnt32
— PMO India (@PMOIndia) March 24, 2017
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भारत की महान आध्यात्मिक परंपराओं के प्रतीक हैं: पीएमओ
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार मोदी ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भारत की महान आध्यात्मिक परंपराओं के प्रतीक हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘गरीब नवाज द्वारा की गयी मानवता की सेवा भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी.’’
छठी सदी के महान सूफी संत ख्वाजा चिश्ती को ‘गरीब नवाज’ के नाम से भी जाना जाता है. पीएम मोदी ने उर्स के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.