PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ लीजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया है. बायोकॉन की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने फ्रांस की जनता को उनके नेशनल डे पर बधाई दी है. साथ ही उन्होंने इस मौके पर पीएम मोदी को सम्मानित किया जाना भारत के लिए गर्व की बात भी बताया.


किरण मजूमदार शॉ ने एक ट्वीट में लिखा, "फ्रांस के लोगों को उनके नेशनल डे पर शांति और समृद्धि की शुभकामनाएं. ये भारत के लिए गर्व की बात है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के रूप में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया."



किरण मजूमदार शॉ बायोकॉन लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन हैं. बायोकॉन लिमिटेड बैंगलोर में स्थित एक भारतीय बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है. किरण मजूमदार एक भारतीय महिला व्यवसायी हैं, जिन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है.


केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पीएम मोदी को इस सम्मान के लिए बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "एक राजनेता के रूप में पीएम मोदी का कद बीते सालों में दुनियाभर में बढ़ा है. उनकी विश्व स्तर पर मान्यता मिली है और कई देशों ने उन्हें सम्मानित किया है. अब, फ्रांस ने उन्हें 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ लीजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया है जो सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान है. यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है. सम्मान प्राप्त करने पर प्रधानमंत्री जी को बधाई."


फ्रांस का 14वां सर्वोच्च राजकीय सम्मान
भारत की तरफ से ग्रांड क्रॉस लिजियन ऑफ ऑनर से सम्मानित होने वाले प्रधानमंत्री तीसरे भारतीय हैं. इससे पहले ग्रांड क्रॉस लिजियन ऑफ ऑनर दो और भारतीयों को सम्मानित किया है. इसके पहले इजिप्ट दौरे पर पीएम मोदी को इजिप्टो के सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. फ्रांस से मिला सम्मान प्रधानमंत्री को दिया गया 14वां ऐसा सर्वोच्च राजकीय सम्मान है जिससे दुनियाभर के अलग-अलग देशों ने पीएम मोदी को सम्मानित किया है.


अपने दो दिनों की यात्रा पर फ्रांस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि फ्रांस आना घर आने जैसा है. पीएम मोदी ने फ्रांस के साथ UPI में पेमेंट किए जाने पर डील की बात भी बताई. पीएम ने फ्रांस में बसे प्रवासियों से भारत में निवेश की भी अपील की. प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत की धरती एक बड़े परिवर्तन की गवाह बन रही है. इस परिवर्तन की कमान भारत के नागरिकों के पास है.


ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी को मिला फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान, यूपीआई और वीजा को लेकर हुए बड़े एलान | 10 बड़ी बातें