असम के कछार हिल्स परिषद के चुनाव में BJP की बड़ी जीत, पीएम मोदी बोले- इस विश्वास के लिए आभार
NCHAC: असम के उत्तर कछार पर्वतीय स्वायत्त परिषद के चुनाव में बीजेपी को जीत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की सरहाना की है.
PM Modi On NCHAC Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने असम के उत्तर कछार पर्वतीय स्वायत्त परिषद (NCHAC) में सत्ता बरकरार रखी है. पार्टी ने दिमा हसाओ जिले की 30 सदस्यीय गवर्निंग बॉडी की 25 सीटों पर जीत हासिल की हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार (12 जनवरी) को यह जानकारी दी.
बीजेपी की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का आभार जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "बीजेपी पर विश्वास दिखाने के लिए दिमा हसाओ के लोगों का आभार. हमारी पार्टी हमेशा लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करेगी. मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के लिए उनकी सराहना करता हूं."
Gratitude to the people of Dima Hasao for their faith in @BJP4Assam. Our Party will always work to fulfil people’s aspirations. I also laud our Party Karyakartas for their hardwork. https://t.co/mE9Z6T2agw
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2024
'पीएम मोदी के विकासात्मक एजेंडे पर विश्वास'
असम के मुख्यमंत्री ने इस जीत पर कहा, "जनता ने जो प्रचंड जनादेश दिया है वह उत्तरी कछार हिल्स स्वायत्त परिषद में पीएम मोदी के विकासात्मक एजेंडे पर उनके विश्वास की पुष्टि है." उन्होंने कहा, ''यह जीत एक और कारण से सामने आई है. इस खूबसूरत क्षेत्र में लगभग 35 प्रतिशत लोग ईसाई समुदाय के हैं. उनका आशीर्वाद सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास की सफलता को दर्शाता है. बीजेपी के हर कार्यकर्ता को उनकी कड़ी मेहनत के लिए मेरा आभार.''
25 सीटों पर बीजेपी का कब्जा
अधिकारियों ने बताया कि वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह 8 बजे शुरू हुई और देर शाम को समाप्त हुई. उन्होंने कहा कि बीजेपी 25 सीटों पर विजयी हुई, जिनमें से छह सीटें उसने निर्विरोध जीतीं. उन्होंने कहा कि 13वीं एनसीएचएसी के लिए मतदान 8 जनवरी को हुआ था. इस दौरान 85.78 लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.
एनसीएचएसी के निवर्तमान मुख्य कार्यकारी सदस्य देबोलाल गार्लोसा ने देहांगी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं. एनसीएचएसी में 30 सदस्य हैं, जिनमें से 28 निर्वाचित और दो मनोनीत होते हैं.
यह भी पढ़ें- 'इंडिया' गठबंधन की कल की बैठक से ममता बनर्जी ने किया किनारा, क्या कहा?