PM Modi Greece Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस के दौरे पर हैं. उन्होंने शुक्रवार (25 अगस्त) को एथेंस में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए रक्षा बंधन और चंद्रयान-3 मिशन का जिक करते हुए कहा कि ये हमारे लिए गर्व का पल है. 


पीएम मोदी ने कहा, ''मैं आज ग्रीस में आपके बीच आकर आपको चंद्रयान-3 की सफलता के लिए बधाई देता हूं. हम बचपन से सुनते आए हैं कि चंद्रमा को चंदा मामा कहा जाता है. आपने देखा होगा कि चंद्रयान को लेकर कुछ लोग तस्वीर शेयर कर रहे थे कि धरती मां ने अपने भाई चंद्रमा को राखी के रूप में चंद्रयान-3 को भेजा है. चंद्रमा ने देखिए कितने अच्छे तरीके से उस राखी की मर्यादा और सम्मान को रखा. राखी का पर्व भी कुछ दिन में आ रहा है तो मैं आप सबको अग्रीम शुभकामनाएं देता हूं.'' 


दिल में भारत धड़कता है-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि सावन का महीना है. इस अवसर पर भारत चंद्रमा के साउथ पोल पर लैंड करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा लहराकर विश्व को हिंदुस्तान के परिचय के सामर्थ्य का एहसास कराया है. आपके चेहरे भी बता रहे हैं कि दुनिया में कहीं भी आप लोग रहे, लेकिन आपके दिल में भारत धड़कता है. 


पीएम मोदी ने क्या दावा किया?
पीएम मोदी ने दावा किया कि 2014 के बाद से भारत में 25 लाख किलोमीटर से अधिक लंबी ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई गई है, जो पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी से छह गुना अधिक है. उन्होंने कहा कि भारत ने रिकॉर्ड समय में लगभग 700 जिलों में स्वदेशी 5जी प्रौद्योगिकी पहुंचा दी है. 


विश्व बैंक और आईएमएफ का किया जिक्र
पीएम मोदी ने बताया कि विश्व बैंक (World Bank) और आईएमएफ (IMF) जैसे शीर्ष वैश्विक निकाय भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रशंसा कर रहे हैं. साथ ही प्रमुख कंपनियां भारत में निवेश करने के लिए एक-दूसरे के साथ होड़ कर रही हैं. 


ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को ग्रीस ने ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से किया सम्मानित, प्रधानमंत्री ने कहा- रिश्तों की गर्मजोशी में नहीं कोई कमी