Dhanteras 2022: पीएम मोदी ने धनतेरस पर देशवासियों को दी बधाई, कहा- 'समाज में धन सृजन की भावना पनपती रहे'
PM Modi Greets People of Country: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में 'गृह प्रवेशम्' को संबोधित किया
Dhanteras 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने धनतेरस (Dhanteras) पर देशवासियों को बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "धनतेरस के पावन अवसर पर बधाई. हमारे देश के लोगों को प्रचुर मात्रा में अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले. हमारे समाज में धन सृजन की भावना पनपती रहे." पीएम मोदी (PM) ने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा, "धनतेरस का स्वास्थ्य और आरोग्य से भी घनिष्ठ संबंध है. हाल के सालों में भारत की पारंपरिक दवाओं और योग ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है. मैं इन क्षेत्रों में काम करने वालों की सराहना करता हूं. हाल ही में वैश्विक आयुष शिखर सम्मेलन में अपना भाषण शेयर कर रहा हूं."
बता दें कि पीएम मोदी ने धनतेरस (22 अक्टूबर) के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत मध्य प्रदेश में 4.5 लाख लाभार्थियों को अपने घर में प्रवेश करने का मौका दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में 'गृह प्रवेशम्' को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, ''एक समय था, जब धनतेरस पर सिर्फ वही लोग गाड़ी और घर जैसी बड़ी और महंगी संपत्ति खरीद पाते थे जिनके पास संसाधन और पैसे होते थे, लेकिन आज देश का गरीब भी धनतेरस पर गृह प्रवेश कर रहा है."
Greetings on the auspicious occasion of Dhanteras. May the people of our nation be blessed with abundance of good health and prosperity. May the spirit of wealth creation keep blossoming in our society.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2022
पूरे देश में मनाया जा रहा धनतेरस
दरअसल, पूरे देश में आज (22 अक्टूबर) को धनतेरस (Dhanteras) का त्योहार (Festival) मनाया जा रहा है. पौराणिक कथा के अनुसार, इस दिन भगवान धन्वन्तरि समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. माना जाता है कि धनतेरस पर कुबेर (Kuber) और माता लक्ष्मी (Mata Laxmi) की पूजा होती है. इस साल धनतेरस की खरीदारी 22-23 अक्टूबर दोनों दिन होगी, लेकिन पूजा का शुभ मुहूर्त 22 अक्टूबर की शाम का है. इस दिन सोना, चांदी या पीतल की चीजें खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ेंः