आज से ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो रही है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने देशवासियों के स्वस्थ जीवन और समृद्धि की कामना की है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. 


उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को शुभकामनाएं. हम भगवान जगन्नाथ को नमन करते हैं और कामना करते हैं कि वह सभी को स्वस्थ और समृद्ध जीवन का आशीर्वाद दें. जय जगन्नाथ.’’ इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ साथ कई दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. 






राष्ट्रपति कोविंद-अमित शाह ने भी दी शुभकामनाएं 


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, "भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में सभी श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूं कि प्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों का जीवन सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य से परिपूर्ण बना रहे."





वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने लिखा, "जगन्नाथ रथयात्रा के शुभ अवसर पर मैं अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में कई वर्षों से मंगला आरती में भाग लेता आ रहा हूं और हर बार यहां एक अलग ऊर्जा की प्राप्ति होती है. आज भी महाप्रभु की आराधना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. महाप्रभु जगन्नाथ सभी पर सदैव अपनी कृपा व आशीष बनायें रखें.









20 जुलाई को होगा यात्रा का समापन 
 
हर साल करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने आते हैं. माना जाता है कि यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ का विशाल रथ खींचना, उनके भक्तों को सौभाग्य देता है. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस साल इस आयोजन को छोटा किया गया है. बता दें कि जगन्नाथ रथ यात्रा आज से प्रारंभ हो रही है, जिसका समापन 20 जुलाई को देवशयनी एकादशी के दिन होगा.  


ये भी पढ़ेंः


यूपी एडीजी प्रशांत कुमार का दावा- 15 अगस्त के पहले हमले की फिराक में थे आतंकी, ATS ने बड़ी साज़िश को किया नाकाम


लखनऊ के काकोरी से अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, मंडियाव से भी एक संदिग्ध हिरासत में, सीरियल ब्लास्ट की थी साजिश