PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, भरूच और जामनगर को देंगे 9 हजार 460 करोड़ की सौगात
PM Modi Gujarat Visit: गुजरात पहुंचे पीएम मोदी का आज दूसरे दिन का दौरा है. पीएम आज भरूच और जामनगर में 9 हजार 460 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
![PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, भरूच और जामनगर को देंगे 9 हजार 460 करोड़ की सौगात PM Modi Gujarat Visit Today the second day of PM Modi Gujarat tour will give 9 thousand 460 crores to Bharuch and Jamnagar PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, भरूच और जामनगर को देंगे 9 हजार 460 करोड़ की सौगात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/10/24e03166ba8be59f27fc31e3027111691665367447803142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीन दिवसीय गुजरात (Gujarat) दौरे पर हैं जिसका आज दूसरा दिन है. पीएम आज भरूच (Bharuch) में 9 हजार 460 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. वहीं, शाम करीब 5 बजे जामनगर में 1460 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी के आज कार्यक्रम पर नजर डालें तो सुबह 11 बजे से आज उनका दूसरे दिन का कार्यक्रम शुरू होगा. पीएम 11 बजे भरूच के आमोद में 8000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वहीं, इसके बाद दोपहर करीब 3:15 बजे अहमदाबाद में मोदी शैक्षणिक संकुल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, जो जरूरतमंद छात्रों के लिए एक शैक्षिक परिसर है. यह परियोजना छात्रों के समग्र विकास के लिए सुविधाएं प्रदान करने में सहायता प्रदान करेगी.
जामनगर में 1460 करोड़ की सौगात
पीएम मोदी शाम 5.30 बजे के करीब जामनगर में 1460 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. ये परियोजनाएं सिंचाई, विद्युत, जलापूर्ति और शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित हैं. इसके अलावा, पीएम सौराष्ट्र अवतारण सिंचाई (एसएयूएनआई) योजना लिंक 3 (उंड बांध से सोनमती बांध तक), के पैकेज 7, एसएयूएनआई योजना लिंक 1 (उंड-1 बांध से एसएएनआई बांध तक) के पैकेज 5 और हरिपार 40 मेगावाट सौर पीवी परियोजना का लोकार्पण करेंगे.
आधारशिला में ये हैं शामिल...
बता दें, जिन परियोजनाओं का आज पीएम आधारशिला रखेंगे उनमें कलावड़/जामनगर तालुका मोरबी-मालिया-जोडिया समूह की कलावद ग्रुप ऑगमेंटेशन जल आपूर्ति योजना, लालपुर बाईपास जंक्शन फ्लाईओवर ब्रिज, हापा मार्केट यार्ड रेलवे क्रॉसिंग और सीवर संग्रह पाइपलाइन और पंपिंग स्टेशन का नवीनीकरण शामिल हैं.
यह भी पढ़ें.
Delhi Murder Case: आठ वर्षीय मासूम की गला घोंटकर हत्या, CCTV फुटेज से पुलिस को मिली सफलता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)