PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिनों के दौरे पर हैं. शनिवार (24 फरवरी) को जामनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे और एक रोड शो भी किया. रविवार (25 फरवरी) को पीएम मोदी अपने दिन की शुरुआत द्वारका में पूजा पाठ करके की और सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया. इसके बाद वो कई प्रोजेक्ट्स की सौगात गुजरात को देंगे.
पीएम मोदी का गुजरात में दूसरा दिन
- पीएम मोदी के गुजरात दौरे के दूसरे दिन की बात करें तो एक आधिकारिक प्रेस रिलीज के मुताबिक, सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शेड्यूल बेयट द्वारका मंदिर में पूजा करने के बाद सुदर्शन सेतु का उद्घाटन करने का था.
- पीएम मोदी दोपहर करीब एक बजे द्वारका में 4150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद मोदी दोपहर 3:30 बजे एम्स राजकोट जाएंगे.
- शाम लगभग 4:30 बजे, प्रधानमंत्री राजकोट के रेस कोर्स मैदान में 48,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
- नरेंद्र मोदी पुराने हवाई अड्डे से राजकोट तक एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे जहां वह एक सार्वजनिक रैली करेंगे.
- समारोह के दौरान मोदी गुजरात के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह पंजाब के बठिंडा, उत्तर प्रदेश के रायबरेली, पश्चिम बंगाल के कल्याणी और आंध्र प्रदेश के मंगलागिरी में चार अन्य एम्स को भी वर्चुअल माध्यम से समर्पित करेंगे.
- वह 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 11,500 करोड़ रुपये की 200 से अधिक स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
- इसके अलावा, वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और प्रधान मंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत 115 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
- सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की लगभग 2,280 करोड़ रुपये की 21 परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
- पीएम जिन अन्य प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें कच्छ में बिजली उत्पादन परियोजनाएं, नई मुंद्रा-पानीपत कच्चे तेल पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास, वडोदरा में एक नया कार्डियोलॉजी अस्पताल, और राजकोट-सुरेंद्रनगर रेलवे लाइन का दोहरीकरण शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Sudarshan Setu: पीएम मोदी ने किया देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत