PM Modi Talks to Thomas Cup Champions: बैडमिंटन के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट थॉमस (Thomas Cup) कप पर भारत ने पहली बार टूर्नामेंट जीत कर इतिहास रचा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप विजेताओं से खास बातचीत की है. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से बात करते हुए कहा कि आपकी जीत पर पूरे भारत को गर्व है.
पीएम मोदी ने इस दौरान टीम से कहा कि, आपको अभी और खेलना है और देश को खेल की दुनिया में आगे लेकर जाना है. देश की आने वाली पीढ़ी को खेल के लिए प्रेरित करना है. पीएम मोदी ने कहा कि मेरी तरफ से और पूरे भारत की तरफ से आप सभी को बधाई. वहीं, इस दौरान लक्ष्य नाम के खिलाड़ी ने पीएम मोदी से बात करते हुए कहा, "आप से मिलकर हमरा मनोबल बढ़ता है. मैं चाहता हूं कि आगे भी देश के लिए इसी तरह मैडल जीतू."
प्रणय नाम के के खिलाड़ी ने कहा कि, यह हमारे लिए खुशी का पल है क्योंकि हमने 73 साल बाद थॉमस कप जीता है. क्वार्टर फाइनल के दौरान दबाव था क्योंकि हम जानते थे कि अगर हम हार गए तो हमें पदक नहीं मिलेगा. हम विभिन्न चरणों में जीतने के लिए दृढ़ थे.
14 साल की शटलर उन्नति हुड्डा ने पीएम मोदी से कहा कि, "जो चीज मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित करती है, वह यह है कि आप कभी भी मेडलिस्ट और नॉन-मेडलिस्ट के बीच भेदभाव नहीं करते हैं. मैंने इस टूर्नामेंट में काफी कुछ सीखा है. अगली बार महिला टीम को भी जीतनी होगी." पीएम मोदी ने संवाद के अंत ने कहा कि, मुझे आपकी आंखों में वो जज्बा दिखता है जो आने वाले वक्त में और जीत का जिक्र करेंगे. आपको इसी तरह आगे बढ़ते रहना है.
यह भी पढ़ें.