'भारत के करोड़ों नौजवान राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत'- रोजगार मेले के दूसरे दिन बोले PM Modi
Rojgar Mela 2022: पीएम मोदी ने रोजगार मेले के दूसरे दिन 71,000 कैंडिडेट्स को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित भी किया.
PM Modi Rojgar Mela 2022: केंद्र सरकार ने आज मंगलवार (22 नवंबर) दूसरे रोजगार मेले का आयोजन किया है. इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 71,000 नवनियुक्त कैंडिडेट्स को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपे. इसके बाद पीएम ने संबोधित भी किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत जैसे युवा देश में हमारे करोड़ो नौजवान इस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं. अपने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा, राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आए. इसे केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. आज का ये विशाल रोजगार मेला दिखाता है कि सरकार किस तरह सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है.
कर्मयोगी भारत टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म किया लॉन्च
इसके अलावा पीएम मोदी ने कर्मयोगी भारत टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म को भी लॉन्च किया. पीएम ने इस बारे में बताते हुए कहा, यहां कई तरह के ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं. इससे आपकी स्किल भी अपग्रेड होगी और भविष्य में आपको अपने करियर में भी काफी फायदा होगा.
सर्विस एक्सपोर्ट में विश्व की बड़ी शक्ति
पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज सर्विस एक्सपोर्ट के मामले में दुनिया की एक बड़ी शक्ति बन गया है. अब एक्सपर्ट भरोसा जता रहे हैं कि भारत दुनिया का मैन्युफैक्चरिंग पावर हाउस भी बनेगा. इसमें हमारी प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम जैसी योजनाओं की बड़ी भूमिका होगी, लेकिन इसका मुख्य आधार भारत का स्किल्ड युवा ही होगा. स्टार्टअप्स से लेकर स्वरोजगार तक, स्पेस से लेकर ड्रोन तक आज भारत में युवाओं के लिए चौतरफा नए अवसरों का निर्मा हो रहा है.
पहले 75000 कैंडिडेट्स को सौंपा लेटर
इसस पहले 22 अक्टूबर 2022 को पहले रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. उस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75,000 कैंडिडेट्स को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा था. पीएम मोदी ने कुछ समय पहले 10 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी. इसमें शिक्षक, व्याख्याता, नर्स, नर्सिंग ऑफिसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी और पैरामेडिकल पदों पर भर्ती की गई है.
45 जगहों पर बांटे गए अपॉइंटमेंट लेटर
रोजगार मेले के तहत देश भर में कुल 45 जगहों पर कार्यक्रम के तहत अपॉइंटमेंट लेटर सौंपे गए. उत्तर प्रदेश का लखनऊ, प्रायगराज, ग्रेटर नोएडा, बंगाल के कोलकाता और सिलीगुड़ी सहित उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में केंद्र सरकार ने मंत्रियों ने युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपे.
इसे भी पढ़ेंः-
Live In Relationship: लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे जोड़े को हाईकोर्ट से राहत, कहा- इसे कानूनी मान्यता