Morbi Bridge Collapse: मोरबी हादसे के घायलों से मिलने के बाद PM मोदी की हाई लेवल बैठक, कहा- हर पहलू की हो जांच, परिवारों को मिले पूरी मदद
Gujarat Bridge Collapse: प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को मोरबी में घटनास्थल का दौरा किया. साथ ही उन्होंने घायलों से भी मुलाकात की.
Morbi Bridge Collapse Meeting: मोरबी पुल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (1 नवंबर) को मोरबी में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. जिसमें पुल दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा की गई. पीएम मोदी ने मंगलवार को मोरबी में घटना स्थल का दौरा भी किया. साथ ही उन्होंने मोरबी (Morbi) के सिविल अस्ताल में घायलों से मुलाकात की. इस हादसे में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है.
प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस दुखद घड़ी में उन्हें हर संभव मदद मिले. अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को बचाव अभियान और प्रभावित लोगों को दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी.
बैठक में सीएम भी रहे मौजूद
पीएम मोदी ने कहा कि समय की मांग है कि एक विस्तृत और व्यापक जांच की जाए जो इस दुर्घटना से संबंधित सभी पहलुओं की पहचान करेगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, गुजरात सरकार में मंत्री बृजेश मेरजा, गुजरात के मुख्य सचिव, राज्य के डीजीपी, स्थानीय कलेक्टर, एसपी, पुलिस महानिरीक्षक, विधायक और सांसद समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को मोरबी पहुंचने के बाद सबसे पहले इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया. ये पुल दरबारगढ़ पैलेस को स्वामीनारायण मंदिर से जोड़ता था. प्रधानमंत्री दरबारगढ़ पैलेस पहुंचे जहां अधिकारियों ने उन्हें हादसे की जानकारी दी और पुल गिरने के संभावित कारणों के बारे में बताया.
घायलों, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
घटना स्थल का दौरा करने के बाद पीएम स्थानीय अस्पताल गए जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. उन्होंने बचाव और राहत कार्य में लगे लोगों से भी बातचीत की और उनके धैर्य की सराहना की. पीएम मोदी (PM Modi) ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की.
ये भी पढ़ें-