PM Modi Meeting: पीएम मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ करीब ढाई घंटे की बैठक, जेपी नड्डा भी रहे मौजूद
PM Modi Meeting: अमेरिका दौरे से लौटने के बाद पीएम मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ करीब ढाई घंटे तक बैठक की. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.
![PM Modi Meeting: पीएम मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ करीब ढाई घंटे की बैठक, जेपी नड्डा भी रहे मौजूद PM Modi holds meeting with Amit Shah Rajnath Singh and BJP chief JP Nadda PM Modi Meeting: पीएम मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ करीब ढाई घंटे की बैठक, जेपी नड्डा भी रहे मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/26/3160bba26a9959584e124c3923aecfb8_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की. ये बैठक करीब ढाई घंटे चली चली. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक घंटे अलग से बात की. सूत्रों के अनुसार पीएम ने अपने अमेरिकी दौरे से संबंधित स्ट्रेटजिक बातचीत और जानकरियां ब्रीफ़ की.
गौरतलब है कि पीएम मोदी आज ही अमेरिका से लौटे हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी नेताओं ने रविवार को अमेरिका से लौटे प्रधानमंत्री का पालम हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया. बीजेपी अध्यक्ष ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मोदी की बैठकों, क्वाड बैठक और संयुक्त राष्ट्र में मोदी के संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने दृढ़ता से और स्पष्ट रूप से आतंकवाद और विस्तारवाद जैसे वैश्विक मुद्दों और खतरों पर भारत के विचारों को रखा.
अमेरिका की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया. इसमें उन्होंने बिना नाम लिए पाकिस्तान और चीन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा था कि जो देश आतंकवाद को ‘पॉलिटिकल टूल’ के रूप में इस्तेमाल करते हैं उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए कि आतंकवाद उनके भी लिए खतरा है. वहीं चीन का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह ध्यान में रखना चाहिए कि हमें समुद्री संसाधन का सिर्फ उपयोग करना है और उनका दुरुपयोग या अति दोहन नहीं करना चाहिए.’’ इसके साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान के मुद्दे पर कहा कि ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंक फैलाने के लिए न हो.
Punjab Swearing Ceremony: पंजाब में चन्नी सरकार का हुआ कैबिनेट विस्तार, 15 मंत्रियों ने ली शपथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)