Gujarat Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज (2 दिसंबर) फिर रोड शो किया. प्रधानमंत्री का ये रोड शो शाम 6 बजे शुरू हुआ, जो दरियापुर, जमालपुर, बापू नगर तीन विधानसभाओं से होकर गुजरा. पीएम मोदी अहमदाबाद में जनसभा से पहले ये रोड शो किया. अहमदाबाद एयरपोर्ट से सरसपुर तक तकरीबन 20 किलोमीटर की दूरी पीएम मोदी ने तय की.
रोड शो के बीच पीएम मोदी मां भद्रकाली के मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री रोड शो में सर्किट हाउस से सभा स्थल तक सड़क मार्ग से पहुंचे. इस दौरान भारी संख्या में मौजूद लोग सड़क पर पीएम मोदी का अभिवादन किया.
कांग्रेस हार स्वीकार कर चुकी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से छेड़छाड़ का आरोप लगाया जाना इस बात का संकेत है कि वह गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर चुकी है. गुजरात विधानसभा के लिए पहले चरण के तहत बृहस्पतिवार को 89 सीटों पर मतदान हुआ.
पीएम ने किया, बीजेपी की जीत का दावा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में कल के मतदान के बाद कांग्रेस ने जिस तरह से ईवीएम को दोष देना शुरू कर दिया है, उससे स्पष्ट है कि विपक्षी दल ने अपनी हार मान ली है और स्वीकार कर लिया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव जीत जाएगी.’’
92 सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान
पीएम मोदी उत्तर गुजरात के पाटन कस्बे में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे जहां दूसरे चरण में शेष 92 सीटों के साथ पांच दिसंबर को मतदान होगा. प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस सिर्फ दो चीजें जानती है, मतदाताओं को खुश करने के लिए चुनाव से पहले मोदी को गाली देना और मतदान के बाद ईवीएम को दोष देना. इससे साबित होता है कि कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है.' पीएम मोदी ने देश में अमीरों और गरीबों के बीच की खाई को ‘बढ़ाने’ और गरीबों के कल्याण से जुड़े पैसे की 'लूट' के लिए पिछली कांग्रेस सरकारों की आलोचना की.
ये भी पढ़ें: Money Laundering Case: पुलिस कस्टडी में पिंकी ईरानी, ठग सुकेश चंद्रशेखर से कराई थी जैकलीन फर्नांडिस की मुलाकात!