प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान दिवस के मौके पर कुछ पुरानी तस्वीरों को ट्वीट पर शेयर किया है. इसमें वे भारतीय संविधान के 60 वर्ष पूरे होने पर संविधान यात्रा निकाल रहे थे. गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने उस वक्त इसे बड़े कार्यक्रम के तौर पर उसका आयोजन किया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस ट्वीट में लिखा है, "साल 2010 में संविधान के 60 वर्ष पूरे होने पर हमने गुजरात के सुरेन्द्रनगर में संविधान गौरव यात्रा का आयोजन किया था. हाथी के ऊपर संविधान की एक प्रति को रखकर शहर के अन्य हिस्सों में यह यात्रा निकाली गई थी. मैंने भी उस यात्रा में शिरकत की थी. यह एक खास श्रद्धांजलि थी."
ट्वीटर पर शेयर किए गए फोटो में दिख रहा है कि हाथी पर संविधान की प्रति रखी हुई है. लोगों की एक बड़ी सभा चल रही है और खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसकी अगुवाई कर रहे हैं.
इसके बाद पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि "हमने साल 2015 में 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मनाना शुरू किया. इसके बाद से देशभर के लोग इसे खास तरीके से मना रहे हैं. यह हमारे संविधान के निर्माताओं का आभार व्यक्त करने और उनके सपनों के भारत के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है।"
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने गुजरात के केवड़िया में संविधान दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में शामिल होते हुए वन नेशन, वन इलेक्शन को समय की जरूरत बताया. इसके साथ ही, पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनावों में एक ही वोटर लिस्ट होना चाहिए. क्योंकि, इससे संसाधनों की बर्बाद होती है.