PM Modi Honored Winners: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत विषय पर निबंध प्रतियोगित 2022 में जीतने वाले 5 छात्रों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली स्तिथि विज्ञान भवन में सम्मानित किए. सीबीएसई ने 3 से 11 अक्टूबर को पूरे देश में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इस आयोजन में 7.65 लाख छात्र शामिल हुए थे. जिसमें 5 छात्रों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किया सम्मानित किया गया .
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने कहा, "देशवासियों को आगे बढ़ने से रोकने की दो बड़ी वजह रही है. एक सुविधाओं का अभाव और दूसरा सरकार का अनावश्यक दबाव. हम बीते 8 वर्षों से अभाव और दबाव से बनी व्यवस्था को बदलने का प्रयास कर रहे हैं. मांग और आपूर्ति की खाई को भरने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए हमने तीन रास्ते चुने हैं. आधुनिक टेक्नोलॉजी का रास्ता दूसरा, मूलभूत सुविधाओं के संबंध में संतृप्ति (सैचुरेशन) स्तर तक पहुंचने का लक्ष्य और आत्मनिर्भरता का रास्ता है. हमारी सरकार द्वारा हर योजना में सैचुरेशन के सिद्धांत को अपनाया गया है."
विजेताओं के नाम, उनके स्कूल और राज्य
- अक्षत पांडे- लिटिल वर्ल्ड स्कूल, तिलवाड़ा, जबलपुर, एमपी
- यशवी दादा- सेंट ऐनीज़ सीनियर सेक। स्कूल, जोधपुर
- अंजलि सिन्हा- उर्सुलाइन कॉन्वेंट सीनियर सेकेंड. स्कूल, ग्रेटर नोएडा 4. सिरी कोंडा - टी वीएस स्कूल, हिरेहल्ली तुमकुर कर्नाटक
- सानिया डेकरी - बडिंग बड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिनसुकिया असम.
"रक्षा क्षेत्र में घोटालों का स्कोप खत्म"
पीएम मोदी ने कहा, "किसी भी सरकारी योजना के हर पात्र लाभार्थी तक पहुंचना, सैचुरेशन के लक्ष्यों को प्राप्त करना समाज में भेदभाव भी समाप्त करता है और भ्रष्टाचार की गुंजाइश को भी खत्म कर देता है. हमारी सरकार द्वारा हर योजना में सैचुरेशन के सिद्धांत को अपनाया है. हर घर जल, हर गरीब को पक्की छत, बिजली और गैस कनेक्शन जैसी योजनाएं सरकार की इसी अप्रोच को दिखाती है. आज हम डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता के लिए जो ज़ोर लगा रहे हैं, उससे घोटालों का स्कोप भी खत्म हो गया है. राइफल से लेकर फाइटर जेट्स और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट तक आज भारत खुद बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है."
ये भी पढ़ें-