नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया. यहां अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ पहुंचे ट्रंप का राष्ट्रपति भवन के भव्य प्रांगण में राष्ट्रपति कोविंद और उनकी पत्नी सविता ने स्वागत किया. कोविंद अमेरिकी राष्ट्रपति को दरबार हॉल तक लेकर गये जहां मेहमान राष्ट्रपति ने गौतम बुद्ध की पांचवीं सदी की प्रतिमा और अन्य अनेक भारतीय नेताओं की तस्वीरें देखीं.


बाद में दोनों राष्ट्रपतियों ने रस्मी बातचीत की जिस दौरान कोविंद ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों के महत्व का आकलन इस बात से ही किया जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले दो दिन बहुत लाभप्रद रहे. उन्होंने स्वागत-सत्कार के लिए राष्ट्रपति कोविंद का शुक्रिया अदा किया.


इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के लिए लंच का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में खास व्यंजन का इंतजाम तो किया ही गया था साथ ही गाने की धुन भी सुनाए गए. लंच के दौरान सारंगी और संतूर की खास जुगलबंदी सुनाई गई. जिन गानों पर ये जुगलबंदी सुनाई दी उनमें पहले नंबर पर 'वैष्णव जन तो' रहा. किशोर कुमार के याराना फिल्म के गाने 'छूकर मेरे मन को' भी सुनाए गए. पुराने गानों में जगजीत सिंह की गजल मेरा गीत अमर कर दो, पिया तोसे नैना लागे रे, सत्यम शिवम सुंदरम पेश किए गए. आफरीन-आफरीन और भर दो झोली मेरी भी बजाया गया.


परोसा गया ये खास


अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के लिए खास भारतीय व्यंजन परोसे गए. अनानास सांसव, रारा नुक्ती, जीरा बन, गुलाबी मछली, तुलसी चटनी, अंकुरित सब्ज का अर्क, टार मुर्ग पंपोर फ्लावर ग्रेवी मेन्यू में शामिल था. मीठे में छुआरा हलवा, कुबारी मिली फुली, वर्की अंजीर आइसक्रीम थे.


CAA, पाकिस्तान, कश्मीर और आयात शुल्क पर डॉनल्ड ट्रंप ने क्या कुछ कहा?