ब्लूमबर्ग बिजनेस फोरम: PM मोदी बोले- दुनिया के लिए भारत में निवेश का सुनहरा मौका
न्यूयॉर्क में ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने देश में कॉर्पोरेट टैक्स में भारी कमी करने का जो फैसला लिया है वो निवेश के लिए बेहद क्रांतिकारी कदम है.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं और इस सिलसिले में कई आयोजनों में हिस्सा ले रहे हैं. आज न्यूयॉर्क में ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर के उद्योगपतियों को भारत आने का न्योता दिया और कहा कि हमारी नई सरकार को अभी तीन-चार महीने से ज्यादा नहीं हुए हैं. ये तो अभी शुरुआत हुई है और अभी लंबा समय आगे बाकी है. इस सफर में भारत के साथ पार्टनरशिप करने के लिए ये पूरे विश्व के बिजनेस वर्ल्ड के लिए सुनहरा मौका है.
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही हमारी सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स में भारी कमी करने का फैसला लिया है. ये निवेश के लिए बेहद क्रांतिकारी कदम है. इसके बाद बिजनेस वर्ल्ड के जितने भी लोगों से बात-मुलाकात हुई है वो इसे बहुत ऐतिहासिक मान रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज भारत की जनता उस सरकार के साथ खड़ी है जो बिजनेस सेंटीमेंट सुधारने के लिए बड़े से बड़े और कड़े से कड़े फैसले लेने में पीछे नहीं हटती है.
आज भारत के करीब-करीब हर नागरिक के पास यूनीक आई डी है, मोबाइल फोन और बैंक अकाउंट है जिसके कारण तय सर्विस डिलीवरी में तेजी आई है और लीकेज बंद हुई है. इसके अलावा ट्रांसपेरेंसी कई गुना बढ़ी है. टैक्स रिफॉर्म्स के अलावा अलावा, दुनिया का सबसे बड़ा फाइनेंशियल इन्कलूजन भारत में बहुत कम समय में हुआ है. करीब 370 मिलियन लोगों को बीते 4-5 साल में बैंकिंग से पहली बार जोड़ा गया है.
Prime Minister Narendra Modi in New York: If you want to invest in a market where there is scale, come to India. If you want to invest in one of the largest infrastructure ecosystem and urbanisation, then come to India. pic.twitter.com/k8EJtDrHBs
— ANI (@ANI) September 25, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर भी खासा जोर दिया कि इनोवेशन को लेकर जो प्रोत्साहन भारत के युवाओं को मिल रहा है, उसके कारण अमेरिका और चीन के बाद भारत यूनीकॉर्न्स के मामले में तीसरे नंबर पर है. भारत आज दुनिया के सबसे बड़े इंजीनियरिंग एजूकेशन बेस और सबसे मजबूत रिसर्च और डेवलपमेंट वाले देशों में से एक है.
पिछले कुछ समय में भारत ने आर्थिक मोर्चे पर कई आयाम हासिल किए हैं जिनमें से लॉजिस्टिक परफॉर्मेंस इंडेक्स में 10 रैंक का उछाल काफी अहम है. इसके अलावा ग्लोबल कम्पिटीटिवनेस इंडेक्स में 13 अंक का उछाल, ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 24 नंबर का सुधार काफी खास हैं. वहीं सबसे अहम है वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में 65 रैंक का सुधार अभूतपूर्व हैं, असाधारण हैं.
पीएम ने ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस समिट में कहा कि में हमने डी-रेगुलेशन, डी-लाइसेंसिंग और डी-बॉटलनैकिंग की मुहिम चलाई है. ऐसे ही आर्थिक सुधार के कारण हर ग्लोबल रैंकिंग में भारत निरंतर बेहतर प्रदर्शन करता जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस समिट में अपना भाषण खत्म करने के बाद सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भारत में हेल्थ सेक्टर में निवेश करने की जरूरत है और सरकार इस दिशा में काम कर रही है. हेल्थ सेक्टर के लिए हॉस्पिटल्स का होना जरूरी है और इसके लिए केंद्र सरकार मशीनरी भी मुहैया करा रही है. इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया के जरिए भी कई मुद्दों के बारे में पता चलता है. मुझसे पूछा जाए तो मैं सोशल मीडिया को गुड गवर्नेंस के लिए एक अच्छे टूल के रूप में देखता हूं. सरकार के कामों का जनता पर क्या असर हो रहा है और लोगों का फीडबैक क्या है इसका भी काफी कुछ सोशल मीडिया के जरिए पता चल जाता है.