हिमाचल में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आज, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
इस सम्मेलन में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, प्रहलाद सिंह पटेल और अनुराग ठाकुर भी मौजूद होंगे. सम्मेलन को लेकर सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहले ही राज्य में निवेश के लिए 83 हजार करोड़ रुपये के 566 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.
धर्मशाला: हिमाचल में होने वाला वैश्विक निवेशक सम्मेलन गुरूवार को शुरू होगा. जिसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. दो दिन चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन गृह मंत्री अमित शाह 8 नवंबर को करेंगे.
दो दिन चलने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन आज पीएम मोदी करेंगे. आपको बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात सहित 16 देश इस सम्मेलन में भाग लेंगे. साथ ही बड़े व्यापारिक घरानों के प्रतिनिधि भी सम्मेलन में शामिल होंगे. दरअसल वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्देश्य पहाड़ी राज्यों में निवेश को बढ़ाना है. जिससे की पहाड़ी राज्यों का विकास दुगनी गति से हो सके.
इस सम्मेलन में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, प्रहलाद सिंह पटेल और अनुराग ठाकुर भी मौजूद होंगे. सम्मेलन को लेकर सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहले ही राज्य में निवेश के लिए 83 हजार करोड़ रुपये के 566 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में 8 प्रमुख डिपार्टमेंट पर ध्यान दिया जाएगा.
सीएम ठाकुर के मुताबिक कृषि, विनिर्माण, फार्मास्युटिकल्स, पर्यटन, होटल, नागर विमानन, पनबिजली और नवीकरणीय ऊर्जा डिपार्टमेंट पर खास ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा इस सम्मेलन में राजनयिक, कॉरपोरेट क्षेत्र के दिग्गज, वरिष्ठ नीति निर्माता, विकास एजेंसियां और दुनिया भर के निवेशक भाग लेंगे. वहीं 8 नवंबर को समापन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे.