नई दिल्ली: विजयदशमी का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका के सेक्टर 10 की रामलीला में शामिल हुए. प्रधानमंत्री आज यहीं श्रीराम पूजन किया. प्रधानमंत्री ने परंपरा के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने तीर चला कर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया. प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और सांसद प्रवेश वर्मा मौजूद रहे. कार्यक्रम में आए करीब एक लाख लोगों ने जय श्रीराम और मोदी मोदी के नारे नारे भी लगाए.


इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जय श्रीराम के नारे के साथ की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''भारत उत्सवों की भूमि है, शायद ही 365 में कोई एक दिन बचा होगा जब हिंदुस्तान के किसी न किसी कोने में उत्सव ना मनाया जाता हो. हजारों साल की सांस्कृतिक परम्परा के कारण हमारे देश ने उत्सवों को भी संस्कार का शिक्षा का और सामूहिक जीवन का एक निरंतर प्रशिक्षण करने का काम किया है.'' उन्होंने कहा कि उत्सव हमें जोड़ते भी हैं और मोड़ते भी हैं. उत्सव हममें नई उमंग और उत्साह भी भरते हैं साथ ही नए-नए सपनों को सजने का सामर्थ्य भी देते हैं.


प्रधानमंत्री मोदी ने वायुसेना दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि आज हमें अपने जाबांज जवानों को भी याद करना चाहिए. उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना करना चाहिए.वायुसेना पराक्रम की नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रही है.  पीएम मोदी ने कहा कि राक्षसी प्रवित्त को नष्ट करना हमारा सबसे बड़े दायित्व है. उन्होंने कहा कि विजयदशमी के मौके पर कोई ना कोई संकल्प जरूर करें. देश की भलाई का संकल्प करें.


पीएम मोदी के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद रहे. यह पहला मौका है जब पीएम मोदी द्वारका में दशहरा का पर्व मना रहे हैं. पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति कोविंद लाल किले पर होने वाली रामलीला में शामिल हुए थे.


पीएम के आगमन को देखते हुए द्वारका सेक्टर 10 के रामलीला मैदान की सुरक्षा बढ़ा दी गई. द्वारका 'श्री रामलीला सोसाइटी' देश की बड़ी रामलीलाओं में से एक है. यहां शानदार मंचन होने के साथ स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. हजारों की तादाद में लोग रामलीला देखने आते हैं.


इससे पहले आज प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को विजयदशमी की शुभकामानएं भी दीं. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ''विजयादशमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.'' इस ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री ने एक वीडियो भी शेयर किया.