PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे (Gujarat Visit) पर हिम्मनगर पहुंचे. पीएम मोदी ने हिम्मतनगर (Himmatnagar) के नजदीक साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (साबर डेयरी) के 305 करोड़ रुपये के मिल्क पाउडर संयंत्र का उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके अलावा साबर डेयरी (Saber Dairy) की 1000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का आधारशिला भी रखी. इस अवसर पर पीएम मोदी ने गुजरात की जनता को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने इस दौरान साबरकांठा से जुड़ी उनकी पुरानी यादों को याद किया.
साबर डेयरी का हुआ विस्तार
प्रधानमंत्री ने सबर डेयरी की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा आज साबर डेयरी का विस्तार हुआ है. सैकड़ों करोड़ रुपए के नए प्रोजेक्ट यहां लग रहे हैं. आधुनिक टेक्नॉलॉजी से लैस मिल्क पाउडर प्लांट और ए-सेप्टिक पैकिंग सेक्शन में एक और लाइन जुड़ने से साबर डेयरी की क्षमता और अधिक बढ़ जाएगी.
सिंचाई से कृषि और पशुपालन का बहुत विकास हुआ
पीएम मोदी ने कहा दो दशक पहले यहां क्या स्थितियां थी, ये आप भी जानते हैं और मैंने भी भलीभांति देखा है. आजकल हम गुजरात के कईं हिस्सों में अतिवर्षा की चुनौती से जूझ रहे हैं. लेकिन बारिश आना ही गुजराती के लिए इतना बड़ा सुख और संतोष होता है, इसका अंदाजा बाहर के लोगों को नहीं है. जैसे जैसे सिंचाई की सुविधाओं का गुजरात में विस्तार हुआ, वैसे-वैसे कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में हमने बहुत विकास किया और डेयरी ने उसे बहुत बड़ी ताकत दी.
गुजरात का डेयरी मार्किट 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा
देश में आज 10 हज़ार किसान उत्पादक संघ (FPO) के निर्माण का काम तेज़ी से चल रहा है. इन FPO के माध्यम से छोटे किसान फूड प्रोसेसिंग, एक्सपोर्ट से जुड़ी वैल्यू और सप्लाई चेन से सीधे जुड़ पाएंगे. इसका बहुत अधिक लाभ गुजरात के किसानों को भी होने वाला है. अर्थव्यवस्था को डेयरी ने स्थिरता भी दी, सुरक्षा भी दी और प्रगति के नए अवसर भी दिए.
गुजरात में बीते 2 दशक में जो व्यवस्थाएं तैयार हुई, आज उसके बेहतर परिणाम मिल रहे हैं. आज गुजरात का डेयरी मार्किट 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. 2014 तक देश में 40 करोड़ लीटर से भी कम इथेनॉल की ब्लेंडिंग होती थी. आज ये करीब 400 करोड़ लीटर तक पहुंच रहा है.
3 करोड़ से ज्यादा किसानों को दिए किसान क्रडिट कार्ड
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने बीते 2 वर्षों में विशेष अभियान चलाकर 3 करोड़ से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी दिए हैं. आज महिलाएं डेयरी चला रही हैं, शहद का उत्पादन दोगुना हो गया है. केंद्र सरकार की ओर से किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः-