PM Modi In Gujarat: गुजरात में यूएई के राष्ट्रपति के साथ रोड शो करेंगे पीएम मोदी, जानें वाइब्रेंट गुजरात से पहले क्या है खास तैयारी
PM Modi Road Show In Gujarat: बुधवार से वाइब्रेंट गुजरात की शुरुआत हो रही है. इसके पहले सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे हैं. यहां उनके कई कार्यक्रम हैं.
Vibrant Gujarat Road Show: गुजरात में होने वाले भव्य वाइब्रेंट गुजरात समिट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के राष्ट्रपति प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ रोड शो करने वाले हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यूएई के राष्ट्रपति वाइब्रेंट समिट में भाग लेने के लिए भारत आ रहे हैं. वह मंगलवार (9 जनवरी) शाम अहमदाबाद पहुंचेंगे. इसके बाद ही पीएम मोदी के साथ उनका रोड शो होने वाला है.
7 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे पीएम मोदी
पीएम आज सुबह 9:30 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वैश्विक नेताओं से मुलाकात करेंगे. दोपहर 3 बजे गांधीनगर हेलीपैड ग्राउंड में ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे शाम 5.00 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद का स्वागत करेंगे. एयरपोर्ट से दोनों लीडर्स साबरमती आश्रम तक करीब 7 किमी लंबा रोड शो करेंगे. करीब 20 मिनट तक साबरमती आश्रम में रुकने के बाद शाम 7 बजे दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. दोनों नेताओं के बीच संबंध बेहद मधुर रहे हैं.
वाइब्रेंट गुजरात की तैयारियां
गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 9 जनवरी को 'ग्लोबल ट्रेड शो' और 10 से 12 जनवरी तक 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट' का आयोजन होगा. इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिन तक गुजरात में रहेंगे. वे सोमवार रात करीब 8 बजे अहमदाबाद पहुंच गए थे.
पीएम बुधवार को सुबह 10 बजे महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर वे दुनियाभर से गुजरात पहुंचे कारोबारियों, निवेशकों को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ 4 राष्ट्राध्यक्षों के साथ 32 सहभागी देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी ने की थी वाइब्रेंट गुजरात की शुरुआत
गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए पीएम मोदी ने साल 2003 में पहली 'वाइब्रेंट गुजरात समिट' का शुभारंभ किया था. 2001 में मुख्यमंत्री बनने के करीब दो साल बाद उन्होंने गांधीनगर में पहली वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत की थी. पहली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के 20 साल पूरे हो गए हैं. समिट में 1 लाख मेहमानों के भाग लेने का अनुमान है. समिट के चलते 8 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक अहमदाबाद के होटल फुल हो चुके हैं.