सुंदरनगर: हिमाचल के सुंदरनगर में आज एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में कामकाज करने के लिए आसानी हुई है और ये हमारी सरकार की बड़ी उपलब्धि है. बता दें कि देश में कारोबारी सुगमता यानी 'इज ऑफ डूंइंग' बिजनेस रैंकिंग में भारत ने 30 स्थानों की जबर्दस्त छलांग लगाते हुए टॉप 100 देशों में अपनी जगह बनाई है.


पीएम मोदी ने इस दौरान कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत के सुधार की आलोचना करने को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस को निशाने पर भी लिया. उन्होंने कहा कि जो लोग विश्वबैंक के साथ पहले काम कर चुके हैं वे अब उसकी ही रैंकिंग पर सवाल उठा रहे हैं.

रैली में कांग्रेस पर साधा निशाना

रैली में पीएम मोदी न कहा, ‘’ये चुनाव दिव्य और भव्य हिमाचल बनाने का चुनाव है. कांग्रेस के समय में देश में चर्चा होती थी कि कितना गया और अब इस बात की चर्चा होती कि कितना आया.’’ उन्होंने कहा, ‘’ईमानदारी के नाम पर देश की जनता आने वाले 100 सालों में भी कांग्रेस के ऊपर विश्वास नहीं करेगी. हम हिंदुस्तान के हर कोने को हिमाचल की ओर आकर्षित करना चाहते हैं. हिमाचल की जनता इस बार कांग्रेस को गंभीर से गंभीर सजा देना चाहती है.’’

बिना नाम लिए मनमोहन सिंह पर साधा निशाना

विश्व बैंक द्वारा कारोबार सुगमता रिपोर्ट 2004 में शुरू किये जाने का जिक्र करते हुए मोदी ने पूछा कि उसके बाद दस साल (भारत में) सत्ता में कौन पार्टी थी? उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम लिये बिना हवाला देते हुए कहा, ‘‘मैं एक ऐसा प्रधनमंत्री हूं जिसने विश्व बैंक का भवन तक नहीं देखा है जबकि इससे पहले विश्वबैंक के साथ काम कर चुके लोग इस पद पर थे.’’

बता दें कि वर्ल्ड बैंक की इस रिपोर्ट को देश में आजादी के बाद सबसे बड़ा कर सुधार बताया जा रहा है. वहीं आज एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने लोगों की कठिनाइयां दूर करने के लिए सुधार के जो कदम उठाए हैं उसके चलते विश्व बैंक की सूची में भारत का स्थान ऊंचा हुआ है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

कई क्षेत्रों में हुई आसानी- पीएम मोदी

उन्होंने कहा, ‘’इसमें कर दाखिले और पीएफ पंजीकरण और निकासी को आसान बनाना, नयी कंपनियों के पंजीकरण में लगने वाले समय में कमी, व्यावसायिक विवादों के निपटान की प्रक्रिया के सरली करण, निर्माण परमिट और बिजली कनेक्शन हासिल करने में आसानी जैसे सुधार शामिल हैं.’’

इससे भी आगे बढ़ना चाहते हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘’वह कारोबार सुगमता रैंकिंग में 30 स्थानों की इस छलांग से ही संतुष्ट हो कर नहीं बैठ सकते जो कि इस मामले में भारत की सबसे ऊंची छलांग है.’’ उन्होंने कहा किवह इससे भी आगे बढ़ना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका ‘एक जीवन है, और इसका एक ही ध्येय’ है कि वह भारत और इसके सवा अरब लोगों के जीवन में बदलाव ला सकें.