PM Modi in Italy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के इटली (Italy) दौरे का आज आखिरी दिन है. दिन में जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) की दूसरे दिन की बैठक में शामिल होने के बाद पीएम मोदी रात में ग्लासगो के लिए रवाना हो जाएंगे. आज COP-26 की बैठक में जलवायु परिवर्तन (Climate Change) पर चर्चा होगी. जी-20 के इतर पीएम मोदी आज जर्मनी के चांसलर के अलावा कुछ और नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.


पीएम मोदी ने किया ट्वीट


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि इटली में प्रवासी भारतीयों और भारत वंशी लोगों से उनकी ‘‘शानदार बातचीत’’ हुई. इनमें भारत के बारे में अध्ययन करने वाले लोगों के अलावा वे भी शामिल थे, जिनका बीते सालों में अपने मूल देश से करीबी संबंध बन चुका है. जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली आए प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा के दूसरे दिन ट्विटर के जरिए रोम में समुदाय के साथ संवाद की झलकियां साझा कीं.






मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बीती शाम, इटली के प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ रोम में शानदार संवाद हुआ. इनमें वे लोग शामिल थे जो भारत के बारे में अध्ययन कर रहे हैं और वे भी जिनका बीते सालों में हमारे देश के साथ करीबी संबंध विकसित हुए हैं. विविध विषयों पर उनके विचारों को सुनना बढ़िया अनुभव रहा.’’


आज जलवायु परिवर्तन पर बैठक


आज G-20 शिखर सम्मेलन के बाद पीएम मोदी जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC) के लिए पार्टियों के 26वें सम्मेलन (COP-26) में हिस्सा लेने के लिए ग्लासगो के लिए रवाना होंगे.


यह भी पढ़ें-


पीएम मोदी से मिलने के बाद पोप फ्रांसिस ने भारत आने का न्योता किया स्वीकार, कही ये बात


G20 Summit: PM मोदी ने कहा- भारत 2022 के आखिर तक कोरोना वैक्सीन की 5 बिलियन डोज़ तैयार कर लेगा