नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 में पूर्वोतर के सभी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की विजय पताका लहराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन की शुरुआत कर दी है. इस दौरान उन्होंने दो एयरपोर्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पूर्वोतर में योजनाओं का सौगात देने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 4 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से पूर्वोतर के लोगों के बीच कनेक्टिविटी बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिल सकेगा.
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने विकास को लेकर इस क्षेत्र की उपेक्षा की लेकिन हमारी सरकार ने इस नीयत को बदल डाली है. हमारी सरकार पूर्वोतर के विकास के लिए हमेशा तत्पर है.
योजनाओं का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस परियोजना से कनेक्टिविटी तो सुधरेगी ही राज्य के पावर सेक्टर को भी मजबूती मिलेगी.
इस दौरान पीएम ने कहा कि मैं बार-बार कहता आया हूं कि न्यू इंडिया तभी अपनी पूरी शक्ति से विकसित हो पाएगा, जब पूर्वी भारत, नॉर्थ ईस्ट का तेज गति से विकास होगा. ये विकास संसाधनों का भी है और संस्कृति का भी. ये विकास अलग-अलग क्षेत्रों को जोड़ने का भी है और दिलों को जोड़ने का भी.
उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के इस मंत्र पर चलते हुए हमारी सरकार ने ''पिछले साढ़े 4 साल में अरुणाचल और उत्तर पूर्व के विकास के लिए ना तो फंड की कमी आने दी गई और ना ही इच्छाशक्ति की. विकास की इसी कड़ी में आज अरुणाचल में एक साथ दो एयरपोर्ट का उद्घाटन और शिलान्यास हो रहा है.''
इस दौरान उन्होंने कहा, ''मैं अरुणाचल प्रदेश को सौभाग्य योजना के तहत करीब हर परिवार तक बिजली पहुंचाने के लिए बहुत बधाई देता हूं. आज अरुणाचल ने जो हासिल किया है वो बहुत ही जल्द पूरे देश में होने वाला है. सौभाग्य योजना के तहत देश में करीब 2.5 करोड़ परिवारों के घरों से अंधेरे को दूर किया जा चुका है.''
राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर पीएम ने कहा कि अरुणाचल के लिए ना तो प्रकृति ने कोई कमी छोड़ी है और ना ही अध्यात्म और आस्था से जुड़े स्थानों की यहां कमी है. उन्होंने कहा, ''नए एयरपोर्ट बनने से, नई रेल लाइन बिछने से, यहां देश विदेश के टूरिस्टों की संख्या भी बढ़ेगी.''
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार विकास की पंचधारा पर काम करती है. जिसमें, ''बच्चों की पढ़ाई. युवा को कमाई. बुजुर्गों को दवाई. किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है.''
मत्स्य घोटाले में गुजरात के मंत्री के खिलाफ एसीबी अदालत ने जारी किया वारंट
2019 चुनावों पर सबसे सटीक भविष्यवाणी, पॉलिटिकल पंडित रुचिर शर्मा से जानिए मोदी का जादू फिर चलेगा या नहीं ?