PM Modi In Kochi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केरल के कोच्चि में भारतीय रेलवे (Indian Railway) और कोच्चि मेट्रो रेल के फेज-2 कॉरिडोर (Kochi Metro Rail Phase-2) सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन योजनाओं में 4600 करोड़ के प्रोजेक्ट शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने केरल में तीन रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) के पुनर्विकास की भी आधारशिला रखी. 


शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने कहा कि बीते आठ वर्षों में केंद्र सरकार ने मेट्रो को अर्बन ट्रांसपोर्ट का सबसे प्रमुख साधन बनाने के लिए लगातार काम किया है. केंद्र सरकार ने मेट्रो को राजधानी से निकालकर, राज्य के दूसरे बड़े शहरों में भी विस्तार दिया है.


भारतीय रेल को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर रहे हैं


पीएम ने बताया कि हमारे देश में पहली मेट्रो करीब-करीब 40 साल पहले चली थी. उसके बाद के 30 साल में देश में 250 कि.मी. से भी कम मेट्रो नेटवर्क तैयार हो पाया था. बीते 8 वर्षों में देश में मेट्रो का 500 कि.मी. से ज्यादा का नया रूट तैयार हुआ है, 1000 कि.मी. से अधिक के मेट्रो रूट पर पर काम चल रहा है. हम भारतीय रेल को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म कर रहे हैं. आज देश में रेलवे स्टेशनों को भी एयरपोर्ट्स की तरह डेवलप किया जा रहा है.


केरल को आज 4600 करोड़ का उपहार मिला है


उन्होंने कहा कि आज केरल का कोना-कोना ओणम के पावन उत्सव की खुशियों से सराबोर है. उत्साह के इस अवसर पर केरल को कनेक्टिविटी से जुड़ी 4,600 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उपहार मिला है.


हम भारतवासियों ने आज़ादी के अमृतकाल यानि आने वाले 25 साल में विकसित भारत के निर्माण का विराट संकल्प लिया है. विकसित भारत के इस रोडमैप में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का बहुत बड़ा रोल है.


मां अमृतानंदमयी से मुलाकात को याद करते हुए पीएम ने कहा कि करुणा से भरी हई अमृतानंदमयी अम्मा का आशीर्वाद पाकर मैं भी धन्य हो गया. मैं आज केरल की धरती से उनका फिर एक बार आभार व्यक्त करता हूं.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Crisis: 'राजभवन से झूठी अफवाह के कारण अराजकता पैदा हो रही है', UPA के नेताओं ने गर्वनर से की शिकायत


बेंगलुरु में बोले सीएम योगी- राम राज्य की आधारशिला को मजबूत करने की प्रथम भूमि है कर्नाटक