लंदन: लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पाकिस्तान पर निशान साधा. पीएम मोदी ने साल 2016 में एलओसी के पार अंजाम दिए गए सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद का निर्यात करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगा और करारा जवाब देगा. पीएम मोदी ने कहा कि जब किसी ने आतंक के निर्यात की फैक्ट्री लगा ली हो और हम पर पीछे से हमले की कोशिशें करता हो तो मोदी उसी भाषा में जवाब देना जानता है.


भारत बदल गया है, पुराने तौर-तरीकों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: पीएम मोदी


हॉल में बैठे एक शख्स ने जब सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल किया तो पीएम मोदी ने जवाब में कहा, ‘‘जिन्हें आतंक का निर्यात पसंद है , मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भारत बदल गया है और उनके पुराने तौर-तरीकों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ हम शांति में यकीन रखते हैं. लेकिन हम आतंक का निर्यात करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम उन्हें करारा जवाब देंगे और उसी भाषा में देंगे जिसे वे समझते हैं. आतंकवाद कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा.’’