लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद आज पहली बार मुंबई दौरे पर पीएम मोदी, इन योजनाओं की देंगे सौगात
PM Modi in Mumbai: PM नरेंद्र मोदी आज मुंबई के दौरे पर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान 29400 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास करेंगे.
PM Modi in Mumbai: पीएम मोदी आज मुंबई के दौरे पर हैं. इस दौरान मुंबई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बड़ी सौगात देंगे. PM मोदी लोकमान्य तिलक और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर नए प्लेटफार्मों का उद्घाटन करेंगे.
इसके अलावा PM सड़क, रेलवे और पोर्ट सेक्टर सहित 29,000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. वो 16,600 करोड़ रुपये की ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद प्रधानमंत्री पहली बार मुंबई दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी के इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के भी काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, मुंबई दौरे के दौरान वो मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की विवाह कार्यक्रम में भी जा सकते हैं.
सबसे पहले नेस्को प्रदर्शनी केंद्र पहुंचेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब साढ़े पांच बजे मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को प्रदर्शनी केंद्र पहुंचेंगे. यहां पर वो सड़क, रेलवे और बंदरगाह क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री इसके बाद करीब सात बजे बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में आइएनएस टावर्स का उद्घाटन करेंगे .
रखेंगे ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना की आधारशिला
PM मोदी ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. ये सुरंग 6,600 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है. PM मोदी 6,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड (जीएमएलआर) परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे.
इसके अलावा PM मोदी नवी मुंबई में कल्याण यार्ड रीमॉडलिंग और गति शक्ति मल्टी माडल कार्गो टर्मिनल की आधारशिला भी रहेंगे. वो प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना की भी शुरुआत करेंगे. इस परियोजना का उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास और उद्योग में अवसर प्रदान करके युवा बेरोजगारी को दूर करना है.
ये भी पढ़ें: 'प्रचंड' हुए फेल तो 'ओली' ने पेश कर दिया सरकार बनाने का दावा, अब कब मिलेगा नेपाल को नया प्रधानमंत्री?