Tailor Kanhaiya Lal Killing : राजस्थान में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां पूरे दम-खम के साथ मैदान में उतर गई हैं. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार (2 अक्टूबर) को यहां चुनाव प्रचार करने पहुंचे. चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. उन्होंने 2022 के जून महीने में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि उस हत्याकांड में कांग्रेस की सरकार ने आवश्यक कार्रवाई नहीं की, क्योंकि उन्हें वोट बैंक की चिंता थी.
उन्होंने कहा, "जो कांग्रेस सरकार जान-माल की सुरक्षा नहीं कर सकती, उसको हटाना बहुत जरूरी है. आप मुझे बताइए जो उदयपुर में हुआ (कन्हैया लाल हत्याकांड), वैसी कभी आपने कल्पना भी की थी? जिस राजस्थान ने दुश्मन पर भी धोखे से कभी वार ना करने की परंपरा को जिया है, उसी राजस्थान की धरती पर इतना बड़ा पाप हुआ. कपड़े सिलने के बहाने लोग आते हैं और बिना डर, बिना खौफ के टेलर का गला काट देते हैं और वीडियो बनाकर गर्व से वायरल कर देते हैं."
'कांग्रेस सरकार को वोट बैंक की चिंता'
राजस्थान की गहलोत सरकार को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस सरकार को उसमें भी वोट बैंक की चिंता सताती है. राजस्थान की वीर धरा की कैसी छवि कांग्रेस ने दुनिया के सामने प्रस्तुत की है. कोई भी तीज-त्योहार राजस्थान में शांति से मना पाना संभव नहीं होता. कब दंगे भड़क जाए, कब कर्फ्यू लग जाए, कोई नहीं जानता.''
'बीजेपी आएगी तो दंगे रोकेगी'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जब राजस्थान में बीजेपी की सरकार आएगी तो दंगे रोकेगी, उन्होंने कहा, "सामान्य जन के जीवन की चिंता, व्यापारी को व्यापार की चिंता और कामगारों को काम की चिंता, यह माहौल कांग्रेस ने राजस्थान में बना दिया है. इस विकास विरोधी माहौल को बदलना ही होगा. दंगाई हों, अपराधी हों, उसे भाजपा सरकार ही ठीक कर सकती है और यह हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है, इसलिए लोग कह रहे हैं बीजेपी आएगी, दंगे रुकवाएगी.
'गहलोत सोते-जागते CM की कुर्सी बचाने में लगे थे'
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां अशोक गहलोत सोते-जागते मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे थे और आधी कांग्रेस उनकी कुर्सी गिराने में जुटी थी. जनता को अपने हाल पर छोड़कर ये लोग आपसी लड़ाई में व्यस्त रहे. कांग्रेस ने राजस्थान को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
उन्होंने कहा कि 5 साल में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है... मैं बहुत दुखी मन से कहता हूं कि जब अपराध, दंगे, महिलाओं-दलितों पर अत्याचार की बात होती है तो राजस्थान टॉप पर आता है... मैं बहुत दुख के साथ आपने पूछता हूं कि क्या 5 साल पहले आपने इसलिए राजस्थान को वोट दिया था?
आपको बता दें कि राजस्थान में 28 जून 2022 को टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने इस दिल दहलाने वाले हत्याकांड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसे लेकर खूब हंगामा हुआ था. दावा है कि कन्हैयालाल ने बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया था.
ये भी पढ़ें :Rajasthan: कन्हैयालाल हत्याकांड पर बन रही फिल्म, जानें किस डेट में होगी रीलीज