Watch: 'वाह ! ये आपकी कुटिया है' नए संसद भवन में वर्कर्स से बोले पीएम मोदी
बातचीत के दौरान एक श्रमिक ने पीएम के निर्माणाधीन संसद में आने को लेकर कहा आपका यहां आना हमारे लिए भगवान राम का शबरी की कुटिया में आने जैसा है. इस पर पीएम ने कहा कि वाह ! ये आपकी कुटिया है.
PM Modi Inagurated National Ashoka Emblem: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को नई संसद भवन (New Parliament Building) की छत पर राष्ट्रीय अशोक चिन्ह (National Ashoka Emblem) का अनावरण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने संसद भवन (Parliament Building) के निर्माण में लगे श्रमिकों से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण में लगे श्रमिक देश के गौरव में बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं.
बातचीत के दौरान एक श्रमिक ने पीएम के निर्माणाधीन संसद में आने को लेकर कहा आपका यहां आना हमारे लिए भगवान राम का शबरी की कुटिया में आने जैसा है. इस पर पीएम ने कहा कि वाह ! ये आपकी कुटिया है. उसके बाद उन्होंने कहा कि देश के हर गरीब व्यक्ति को लगना चाहिए कि यह उनकी कुटिया है. आपने बहुत अच्छी बात कही है.
I had a wonderful interaction with the Shramjeevis who have been involved in the making of the Parliament. We are proud of their efforts and will always remember their contribution to our nation. pic.twitter.com/p4LUFmCTDx
— Narendra Modi (@narendramodi) July 11, 2022
आप भवन बना रहे हैं या इतिहास?
इसके बाद पीएम ने मजदूरों से पूछा कि उनको क्या लगता है, वे एक भवन बना रहे हैं या इतिहास? तो उन्होंने सामूहिक रूप से कहा, इतिहास. प्रधानमंत्री ने श्रमिकों से संसद भवन के निर्माण में और अन्य किसी परियोजना के निर्माण में शामिल होने के अंतर के बारे में भी पूछा. श्रमिकों ने कहा कि उन्हें नये संसद भवन में काम करते हुए गौरव की अनुभूति होती है.
क्या आप कोविड के टीके लगवा चुके हैं?
प्रधानमंत्री मोदी ने मजदूरों का हाल-चाल पूछा और यह भी सवाल किया कि क्या उन्होंने कोविड-19 रोधी टीके लगवाये हैं. मोदी ने श्रमिकों से कोविड-19 टीकों के बार में भी पूछा और कहा कि क्या उन्होंने वैक्सीन लगवाई है. इस पर जवाब आया कि सब लोग बूस्टर डोज तक लगवा चुके हैं.
गौरतलब है कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (OM Birla), राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) के साथ निर्माणाधीन संसद भवन में राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चिन्ह (National Ashoka Emblem) के अनावरण के लिए गये थे.