पीएम मोदी ने बाड़मेर में किया रिफाइनरी का शुभारंभ, कहा 'जहां कांग्रेस-वहां अकाल'
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वहां सियासी हलचल बढ़ी हुई हैं.
नई दिल्ली: चुनावी साल में राजस्थान के बाड़मेर में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पचपदरा रिफाइनरी के कार्य का शुभारंभ किया. पचपदरा में बनने वाली रिफाइनरी राजस्थान की पहली रिफाइनरी होगी. रिफाइनरी की सालाना क्षमता 90 लाख मैट्रिक टन होगी और परियोजना में 43 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वहां सियासी हलचल बढ़ी हुई हैं. हालांकि इसी के चलते वहां बीजेपी और पीएम मोदी पर भी कांग्रेस हमलावर है.
'जहां कांग्रेस, वहां अकाल' यहां बाड़मेर में 43,129 करोड़ रुपये की पचपदरा तेल रिफाइनरी का कार्य शुरू करने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में जब जब कांग्रेस आती है यहां सूखा होता है. जब कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाया गया तो राज्य में सूखा भी समाप्त हो गया. पीएम मोदी ने आज कहा कि जहां कांग्रेस, वहां अकाल.
43,129 करोड़ की लागत से एचपीसीएल और राजस्थान सरकार की संयुक्त परियोजना के तहत 4500 एकड़ जमीन में रिफाइनरी कम पेट्रो कैमिकल्स का निर्माण किया जा रहा है. परियोजना में एचपीसीएल का हिस्सा 74 फीसदी होगा, वहीं राजसथान सरकार की हिस्सेदारी 26 फीसदी होगी.
कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि वह सिर्फ परियोजनाओं का शिलान्यास कर लोगों को गुमराह करती है और उसने गरीबों की भलाई के लिए कुछ नहीं किया. सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच रिफाइनरी का श्रेय लेने की होड़ पर मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने श्रेय लेने के लिये ही देश में सिर्फ परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
उन्होंने कहा कि लघु अवधि की लोकप्रियता के लिए रेल लाइनों की घोषणा की गई, जबकि ये परियोजनाएं कभी आगे नहीं बढ़ पाईं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ घोषणाएं कर लोगों को बहलाया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने रक्षा कर्मियों के लिए वन रैंक वन पेंशन पर श्रेय लेने के लिए 2014 के आम चुनाव से पहले अंतरिम बजट में इसके लिए 500 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए.
कांग्रेस ने सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया था, जबकि बीजेपी सरकार ने इसके लिए काम किया. गरीब महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए गए और चार करोड़ ऐसे परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए गए. इन परिवारों को अभी तक बिजली नहीं मिल रही थी.
उन्होंने कहा, ‘‘बाड़मेर रिफाइनरी कम से कम कागजों पर तो है, ओआरओपी तो कागजों पर भी नहीं थी. लाभार्थियों और इस पर होने वाले खर्च के लिए कोई जमीनी कार्य नहीं किया गया.’’ मोदी ने कहा कि ओआरओपी के लाभार्थियों की सूची जुटाने में डेढ़ साल लगे. इसके क्रियान्वयन की लागत 12,000 करोड़ रुपये है जबकि कांग्रेस ने 500 करोड़ रुपये का ही प्रावधान किया था. प्रधानमंत्री ने कहा कि इसमें से 10,700 करोड़ रुपये चार किस्तों में पहले ही उपलब्ध कराए जा चुके हैं और शेष राशि भी जल्द उपलब्ध कराई जाएगी.
क्या है कांग्रेस का तर्क कांग्रेस का कहना है कि पार्टी की तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 22 सितंबर, 2013 को इस रिफाइनरी परियोजना का शिलान्यास किया था, जबकि मोदी आज फिर से इसकी आधारशिला रख रहे हैं. हालांकि, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कहना है कि आधारशिला रखने का कांग्रेंस का काम मात्र राजनीतिक स्टंट था. यह 27 सितंबर, 2013 को विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से कुछ दिन पहले किया गया. उनका दावा है कि इस परियोजना के लिए न तो जमीन का अधिग्रहण किया गया और न ही आधारशिला के लिए पर्यावरणीय मंजूरी हासिल की गई थी.
मोदी का आज का यह कार्यक्रम राज्य में दो लोकसभा सीटों अलवर और अजमेर और मंडलगढ़ विधानसभा उपचुवाव के लिए 29 जनवरी को होने वाले मतदान से पहले से आयोजित किया गया. राजस्थान में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव भी होने हैं.
बाड़मेर में रिफाइनरी का शुभारंभ करने पहुंचे पीएम मोदी, कांग्रेस पर जमकर बरसे