एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vande Bharat Express: आज 11 राज्यों को 9 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे PM मोदी, जानिए कहां से कहां तक चलेंगी ये ट्रेनें
PM Modi Flag off Vande Bharat Express: पीएम नरेंद्र मोदी अलग-अलग राज्यों को 9 वंदे भारत ट्रेन का तोहफा देने जा रहे हैं. इनमें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना समेत 11 राज्य शामिल हैं.
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 सितंबर) दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. ये 9 ट्रेनें 11 राज्यों को मिलने जा रही हैं, जिनमें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात राज्य शामिल हैं. इन राज्यों में पश्चिम बंगाल के हावड़ा और तमिलनाडु के चेन्नई को 2-2 ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है.
कौन से 9 रूट पर संचालित होगी वंदे भारत ट्रेन
- वंदे भारत ट्रेन का पहला रूट तिरुनेलवेली-चेन्नई है. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के छह दिन चलेगी.
- दूसरी ट्रेन राउरकेला-पुरी के बीच संचालित की जाएगी. यह ट्रेन 505 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी.
- तीसरा रूट हैदराबाद-बेंगलुरु के बीच का है, जहां वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. यह ट्रेन 610 किलोमीटर का सफर 8 घंटे 50 मिनट में पूरा करेगी.
- चौथा रूट चेन्नई से विजयवाड़ा के बीच है. यह ट्रेन 6.40 घंटे में सफर तय करेगी.
- पांचवा रूट रांची और हावड़ा के बीच का है, जो कि 535 किलोमीटर का सफर 6.30 घंटे में पूरा करेगी.
- छठे रूट की बात की जाए तो ये पटना-हावड़ा के बीच संचालित की जाएगी. यह ट्रेन 530 किलोमीटर का सफर 6.30 घंटे में पूरा करेगी.
- सातवी ट्रेन का तोहफा राजस्थान को मिलने जा रहा है. ये वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से अजमेर के रास्ते जयपुर को जाएगी.
- आठवी ट्रेन कासरगोड-तिरुवनंतपुरम के बीच चलेगी तो वहीं नौंवी ट्रेन जामनगर-अहमदाबाद के बीच संचालित की जाएगी.
इन 9 वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से इन इलाकों में कनेक्टिविटी बेहतर होने के साथ ही धार्मिक स्थलों को भी पयर्टन के लिहाज से फायदा होगा. इतना ही नहीं ये ट्रेन कई रूट पर यात्रा के सफर को 2 से 3 घंटा कम कर देगी, जो कि यात्रियों के लिए आसानी होगी.
यह भी पढ़ें:-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
यूटिलिटी
Advertisement