(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi आंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का करेंगे उद्घाटन
BASE University New Campus: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उद्घाटन समारोह की तैयारी को लेकर बीती शाम एक बैठक की.
BASE University New Campus Inauguration Date: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) छह दिसंबर को बेंगलुरु में ‘डॉ बी आर आंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स’ विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.
सीएम ने की बैठक
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “बेंगलुरु विश्वविद्यालय के ज्ञानभारती परिसर में विश्वविद्यालय बना है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उद्घाटन समारोह की तैयारी को लेकर बीती शाम एक बैठक की.”
बैठक में शामिल हुए कई अखिकारी
बैठक में मंत्री वी सोमन्ना, सी एन अश्वथ नारायण, मुनिरत्न, वरिष्ठ अधिकारी और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ भानुमूर्ति उपस्थित रहे. बैठक में उद्घाटन समारोह की तैयारी पर चर्चा की गई.
2017 में शुरू हुआ था पहला बैच
बता दें कि डॉ बी आर अम्बेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु (BASE यूनिवर्सिटी) को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. इसमें बीएससी (ऑनर्स) अर्थशास्त्र का पहला बैच जून-जुलाई 2017 में शुरू किया गया था.
मनमोहन सिंह ने किया था शैक्षणिक सत्र का उद्घाटन
BASE के शैक्षणिक सत्र का उद्घाटन 4 अक्टूबर 2017 को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह द्वारा डॉ बी आर अंबेडकर भवन में किया गया था. अब पीएम मोदी इस यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन 6 दिसंबर को करेंगे.
मोदी आज रखेंगे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला
प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनआईए) की आधारशिला रखेंगे. हवाई अड्डे का विकास कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और भविष्य के लिए विमानन क्षेत्र बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के मुताबिक है.
ये भी पढ़ें-
Sputnik Light Vaccine: अगले महीने भारत में लॉन्च होगी सिंगल डोज वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन