Kempegowda International Airport: क्यों खास है करोड़ों की लागत से बना बेंगलुरु एयरपोर्ट का टर्मिनल-2, जिसका पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को बेंगलुरु के गार्डन सिटी के तर्ज पर डिज़ाइन किया गया है. इस एयरपोर्ट पर आने वाले पैसेंनजर को गार्डन में टहलने वाला अनुभव मिलेगा.
Kempegowda International Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (11 नवंबर) को बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे, जिसको लगभग 5000 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है. टर्मिनल 2 के उद्घाटन के बाद पैसेंजर को संभालने की क्षमता के साथ-साथ चेक-इन और इमिग्रेशन के लिए काउंटर दोगुने हो जाएंगे, जिससे लोगों को काफी मदद मिलेगी.
यह एयरपोर्ट सालाना 2.5 करोड़ से बढ़कर 6 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम हो जाएगा. पैसेंजर के आराम का पूरा ध्यान भी रखा गया है जिनसे उन्हें कोई परेशानी न हो.
गार्डन जैसा डिजाइन
केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को बेंगलुरु के गार्डन सिटी के तर्ज पर डिज़ाइन किया गया है. इसे एयरपोर्ट आने वाले पैसेंनजर को गार्डन में टहलने वाला अनुभव मिलेगा. पैसेंजर 10,000+ वर्ग मीटर की हरी दीवारों, लटकते बगीचों और बाहरी गार्डन से होकर यात्रा करेंगे और इन गार्डन को स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके भारत में बनाया गया है.
इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने पहले से ही पूरे परिसर में 100 फीसदी के रिन्यूबल एनर्जी का उपयोग करके एक बेंचमार्क स्थापित किया है. टर्मिनल 2 को स्थिरता सिद्धांतों के साथ बनाया गया है.
पैसेंजर करेंगे लग्जरी अनुभव
टर्मिनल 2 की खूबसूरती देखते ही बनती है. T2 में बेहतरीन तरीके से काम किया गया है. यह देखने में काफी आलीशान लगता है. इसमें 17 सुरक्षा चेक-इन लेन के साथ कुल टर्मिनल क्षेत्र 2,55,645 वर्ग मीटर का होगा. इतना ही नहीं इसके गेट लाउंज में बैठने की क्षमता 5,932 होगी. यहां यात्रियों को बेहद की लग्जरी अनुभव मिलने वाला है.
टर्मिनल के डिजाइन के लिए, अमेरिकी आर्किटेक्चर फर्म स्किडमोर, ओविंग्स एंड मेरिल (एसओएम) को चुना गया था.टर्मिनल के अंदर और बाहर दोनों ही तरफ हरी-भरी हरियाली देखने को भी मिलेगी. पीएम मोदी 11 नवंबर को कई कार्यक्रमों में भाग लेने जा रहे हैं, जिसमें SBC रेलवे स्टेशन से हाई-स्पीड वंदे भारत (चेन्नई-मैसूर-बैंगलोर) ट्रेन का शुभारंभ शामिल है.
ये भी पढ़ें:Himachal Elections: हिमाचल के कांगड़ा से विपक्ष पर बरसे PM मोदी, बोले- कांग्रेस आई तो रुक जाएगा विकास