Aero India 2023: 'नया भारत अब ना कोई मौका खोएगा ना...' एयरो इंडिया की शुरुआत पर बोले पीएम मोदी | 10 बड़ी बातें
Bengaluru Aero India 2023: एयरो इंडिया के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि भारत में रक्षा क्षेत्र को मजबूती देने का सिलसिला आगे और भी तेज गति से बढ़ेगा.
PM Modi Inaugurated Aero India 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (13 फरवरी) को बेंगलुरु में स्थित येलहंका वायुसेना स्टेशन परिसर में एयरो इंडिया के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश अनुकूल आर्थिक नीतियों के सहारे विश्व स्तर पर सैन्य साजोसामान के प्रमुख निर्यातकों में से एक बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा. जानिए एयरो शो (Aero Show) की बड़ी बातें.
1. प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयरो शो, एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन किया. ये पांच दिवसीय कार्यक्रम, 'द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज' विषय पर एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं में भारत की वृद्धि को प्रदर्शित करेगा. एयरो इंडिया 2023 के पहले दिन एरोबेटिक्स के साथ-साथ एक बड़ी प्रदर्शनी और ट्रेड फेयर आयोजित किया गया.
2. एयरो इंडिया 2023 में 98 देशों की करीब 809 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एयरो इंडिया भारत की नई ताकत और आकांक्षाओं को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि भारत में बने तेजस विमान और आईएनएस विक्रांत भारत की क्षमता के उदाहरण हैं. भारत ने पिछले आठ-नौ वर्षों में अपने रक्षा उत्पादन क्षेत्र का 'कायाकल्प' किया है और 2024-25 तक सैन्य साजोसामान के निर्यात को 1.5 अरब अमरीकी डालर (एक अरब=100 करोड़ रुपये) से बढ़ाकर पांच अरब अमरीकी डालर करने की सोच रहा है.
3. पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का नया भारत, अब ना कोई मौका खोएगा और ना ही अपनी मेहनत में कोई कमी रखेगा. हम कमर कस चुके हैं. हम सुधारों के रास्ते पर हर क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश, जो दशकों से सबसे बड़ा रक्षा आयातक था, वो अब दुनिया के 75 देशों को रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है. बीते पांच वर्षों में देश का रक्षा निर्यात छह गुना बढ़ा है और उसने अपने निर्यात में 1.5 अरब डॉलर के आंकड़े को हमने पार कर लिया है.
4. पांच दिवसीय प्रदर्शनी को एशिया में सबसे बड़ी प्रदर्शनी माना जाता है. इसमें कई देशों के रक्षा मंत्री भी शामिल हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आप भी जानते हैं कि रक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी प्रौद्वद्योगिकी को, जिसके बाजार को और जिसके व्यापार को सबसे जटिल माना जाता है. इसके बावजूद, भारत ने बीते 8-9 साल के भीतर-भीतर अपने यहां रक्षा क्षेत्र का कायाकल्प कर दिया है. इसलिए, हम इसे अभी केवल एक शुरुआत मानते हैं.
5. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2024-25 तक हम निर्यात के इस आंकड़े को डेढ़ अरब डालर से बढ़ाकर 5 अरब डॉलर तक ले जाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा एवं एयरोस्पेस के क्षेत्र में किए गए प्रयास भारत के लिए एक लांच पैड की तरह काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अब यहां से भारत, दुनिया के सबसे बड़े रक्षा उत्पादन वाले देशों में शामिल होने के लिए तेजी से कदम बढ़ाएगा. इसमें हमारे निजी क्षेत्र और निवेशकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है. आज मैं भारत के निजी क्षेत्र से आह्वान करूंगा कि भारत के रक्षा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा निवेश करें.
6. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत में रक्षा क्षेत्र में आपका हर निवेश, भारत के अलावा, दुनिया के अनेक देशों में एक प्रकार से आपका व्यापार-कारोबार के नए रास्ते बनाएगा. नयी संभावनाएं, नए अवसर सामने हैं. भारत के निजी क्षेत्र को इस समय को जाने नहीं देना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि ‘एयरो इंडिया’ की गगनभेदी गर्जना में भी भारत के सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन की गूंज है. आज भारत में जैसी निर्णायक सरकार है, जैसी स्थायी नीतियां हैं, नीतियों में जैसी साफ नीयत है, वो अभूतपूर्व है. हर निवेशक को भारत में बने इस अनुकूल माहौल का खूब लाभ उठाना चाहिए.
7. उन्होंने कहा कि जहां मांग भी हो, क्षमता भी हो और अनुभव भी हो, स्वाभाविक सिद्धांत कहता है कि वहां उद्योग दिनों-दिन और आगे बढ़ेगा. पीएम मोदी ने कहा कि जब कोई देश, नयी सोच, नये दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ता है, तो उसकी व्यवस्थाएं भी नयी सोच के हिसाब से ढलने लगती हैं. एयरो इंडिया का ये आयोजन, आज नए भारत के नये दृष्टिकोण को भी प्रतिबिंबित करता है. एक समय था, जब इसे केवल एक शो या एक प्रकार से 'भारत को बेचने' की एक खिड़की भर माना जाता था. बीते वर्षों में देश ने इस धारणा को भी बदला है.
8. पीएम मोदी ने कहा कि आज एयरो इंडिया केवल एक शो नहीं है, ये इंडिया की ताकत भी है. आज ये भारतीय रक्षा उद्योग के दायरे और आत्मविश्वास पर भी जोर देता है. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु का आसमान आज नए भारत के सामर्थ्य का साक्षी बन रहा है. बेंगलुरु का आसमान आज इस बात की गवाही दे रहा है कि नयी ऊंचाई, नए भारत की सच्चाई है. आज देश नयी ऊंचाइयों को छू भी रहा है और उन्हें पार भी कर रहा है. अधिकारियों ने कहा कि एयरो इंडिया में लगभग 250 कंपनी से कंपनी समझौते (बी2बी) होने की उम्मीद है, जिससे लगभग 75,000 करोड़ रुपये का निवेश मिलने की उम्मीद है.
9. एयरो शो को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि फैंसी ड्रेस में एक आदमी बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया के शो लिए क्रेडिट का दावा कर रहा है. सच तो यह है कि यह 1996 में शुरू हुआ और फिर वर्षों में मजबूत हुआ.
10. उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि एयरो इंडिया (Aero India) भारत में एरोस्पेस क्षेत्र के आगे विकास में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा. राजनाथ सिंह मंगलवार को रक्षा मंत्रियों के एक सम्मेलन की मेजबानी करेंगे, जिसका विषय 'रक्षा क्षेत्र में संवर्धित जुड़ाव के माध्यम से साझा समृद्धि' होगा. एयरो इंडिया के प्रमुख प्रदर्शकों में एयरबस, बोइंग, डसॉल्ट एविएशन, लॉकहीड मार्टिन, इज़राइल एरोस्पेस इंडस्ट्री, ब्रह्मोस एरोस्पेस, आर्मी एविएशन, एचसी रोबोटिक्स, एसएएबी, साफरान, रोल्स रॉयस, लार्सन एंड टुब्रो, भारत फोर्ज लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और बीईएमएल लिमिटेड शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-