विधानसभा चुनाव में देश के चार राज्यों में शानदार जीत के बाद गृह राज्य गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे दिन शनिवार की सुबह गांधी नगर में रोड शो किया. इस दौरान रक्षा विश्व विद्यालय के रास्ते में उन्होंने हजारों लोगों का अभिवादन किया.


पूरे रोड शो में मोदी-मोदी के नारे लगते रहे. रोड शो के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रीय रक्षा विश्व विद्यालय भवन का उद्घाटन किया. विश्वविद्यालय में भी पीएम के लिये मोदी-मोदी के नारे लगते रहे. विश्वविद्यालय में पीएम के साथ मंच पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, गृहमंत्री अमित शाह के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आदि मं पर मौजूद थे.


2009 में पीएम ने स्थापित किया था यह विश्वविद्यालय


आपको बता दें कि राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय जिसका पहले नाम रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय था वह गुजरात के गांधीनगर में स्थित है. यह गुजरात सरकार का एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है. यह विश्वविद्यालय 2009 में उस वक़्त सीएम रहे नरेंद्र मोदी द्वारा स्थापित किया गया था. संस्थान का उद्घाटन 22 जुलाई 2010 को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. 


साल 2020 में, भारत की संसद के एक अधिनियम के माध्यम से, भारत सरकार ने गुजरात सरकार से विश्वविद्यालय का अधिग्रहण किया. राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय अंडर-ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट, रिसर्च डिग्री प्रोग्राम और प्रोफेशनल डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम प्रदान करता है.


आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र को ध्यान में रखकर होती है पढ़ाई


विश्वविद्यालय की स्थापना युवाओं को आतंकवाद, आतंकवाद विरोधी और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर शैक्षणिक योग्यता प्रदान करने के लिए की गई है. यह यूनिवर्सिटी पेशेवर सुरक्षा, रणनीति और रक्षा शिक्षा पर बहुत जोर देता है. राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विशेष सुरक्षा समूह SPG के कमांडो के लिए एक प्रशिक्षण मॉड्यूल को परिभाषित करने के लिए तैयार है.


एसपीजी प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा करती है.आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं की एक बैठक को संबोधित किया और उनसे लोगों से करीबी संपर्क बनाए रखने को कहा.


गांधीनगर में लगे मोदी- मोदी के नारे, रक्षा यूनिवर्सिटी में बोले पीएम- हमें न्याय तंत्र को और दुरुस्त करने की है जरूरत


Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध से नाटो की दूरी पर पहली बार बोले बाइडन, कहा- 'नाटो और रूस के बीच सीधा टकराव तीसरे विश्व युद्ध को देगा जन्म'