1. IAF चीफ आरकेएस भदौरिया ने भारत-चीन विवाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत चीन के साथ मौजूदा तनाव का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान चाहता है, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि गलवान घाटी में शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. https://bit.ly/37JViyU


2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरूआत की है. ये योजना 6 राज्यों के 116 जिलों में चलेगी. 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' नाम की यह योजना उन छह राज्यों पर केंद्रित रहेगी, जहां सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर वापस लौटे. https://bit.ly/37Jeo8i


3. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3 लाख 95 हजार 48 पर जा पहुंची है. अब तक कुल 12948 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो लाख 13 हजार 830 लोग ठीक भी हुए हैं. 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14 हजार 516 नए मामले सामने आए और 375 मौत हुई हैं. https://bit.ly/2CpCDwO


4. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा कि कोविड-19 महामारी का प्रसार तेजी से हो रहा है. कल एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले सामने आए. उन्होंने कहा कि हम नए और खतरनाक चरण में हैं. प्रतिबंधात्मक कदमों की अब भी आवश्यकता है. https://bit.ly/30WhO6l


5. कल यानी 21 जून 2020 को सूर्य ग्रहण लग रहा है. मिथुन राशि में पड़ने वाले इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल कुछ ही घंटों में शुरू होने जा रहा है. वैज्ञानिकों के अनुसार ये सूर्य ग्रहण पूरे भारत में कहीं पर आंशिक रूप से तो कहीं पूर्ण ग्रहण के रूप में दिखाई देगा. https://bit.ly/2YTp28A


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.